BPSC 67th Prelims Result 2022: बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स रिजल्ट पर बड़ा अपडेट, जानें कब जारी होंगे नतीजे
BPSC 67th Prelims Exam 2022 Result Date, BPSC 67th CCE Prelims Result 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा 30 सितंबर को एक शिफ्ट में आयोजित की गई। परीक्षा में करीब 4.75 लाख अभ्यर्थी ही शामिल हुए थे। इस परीक्षा का परिणाम जल्द ही आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी होगा।
बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स एग्जाम का रिजल्ट जल्द जारी होगा।
- बीपीएससी 67वीं रिजल्ट जल्द होगा जारी
- bpsc.bih.nic.in पर रखें नजर
- 30 सितंबर को हुई परीक्षा
BPSC 67th Prelims Result 2022, BPSC 67th CCE Prelims Result 2022 Expected Date: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा हाल ही में आयोजित 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा के रिजल्ट को लेकर एक बड़ा अपडेट है। बीपीएससी द्वारा प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा नवंबर में की जा सकती है। जिसके बाद री एग्जाम में शामिल अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर अपने नतीजे चेक कर सकेंगे।
BPSC 67th Prelims Exam 2022: एक शिफ्ट में हुई थी परीक्षा
आयोग द्वारा बिहार 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा 30 सितंबर 2022 को सुबह 12 बजे से 2 बजे तक एक शिफ्ट में आयोजित की गई। इस परीक्षा के सफल आयोजन के लिए राज्य में 1153 केंद्र तैयार किए गए थे। प्रारंभिक परीक्षा के लिए 6 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। हालांकि, परीक्षा में करीब 4.75 लाख अभ्यर्थी ही शामिल हुए थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आयोग इस परीक्षा का परिणाम 15 नवंबर तक घोषित कर देगा। हालांकि, इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
BPSC 67th Prelims Result 2022: इतने अंक हासिल करना जरूरी
बिहार 67वीं प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करना होगा। जबकि, पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 36.5%, अन्य पिछड़ा वर्ग को 34%, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों को 32% अंक हासिल करना जरूरी है। इससे कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को असफल घोषित कर दिया जाएगा। ध्यान रहे कि प्रिलिमनरी परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी ही मेन्स परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
How to download BPSC 67th Combined Competitive Preliminary Re-Exam Result 2022
- सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
- फिर होम पेज पर बिहार 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा रिजल्ट 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने रिजल्ट का एक पीडीएफ खुल जाएगा।
- अभ्यर्थी अपना नाम और रोल नंबर चेक करके पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।
Bihar 67th Prelims CCE 2022: इतने पदों पर भर्ती
इस प्रक्रिया के माध्यम से राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों में कुल 807 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। बिहार 67वीं प्रारंभिक रिजल्ट 2022 से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए अभ्यर्थी यहां और आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited