BPSC 67th Final Result 2023: जारी हुआ बीपीएससी 67वीं फाइनल रिजल्ट, अमन आनंद ने किया टॉप

BPSC 67th Final Result 2023, Sarkari Result 2023: बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर आज जारी कर दिया है। अभ्यर्थी यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से बीपीएससी 67वीं रिजल्ट 2023 डाउनलोड कर सकते हैं।

BPSC 67th CCE Final Result 2023

BPSC 67th Final Result 2023, Sarkari Result 2023: बीपीएससी 67वीं रिजल्ट का इंतजार खत्म हो चुका है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट (BPSC 67th CCE Final Result 2023) आज यानी 28 अक्टूबर को जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से अपना रिजल्ट (BPSC 67th Result 2023) चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

BPSC 67th Final Result 2023: इतने अभ्यर्थी हुए सफल

बीपीएससी 67वीं इंटरव्यू में शामिल 2090 अभ्यर्थियों में कुल 799 को सफल घोषित किया गया है। इस परीक्षा में अमन आनंद ने राज्यभर में टॉप किया है। वहीं, निकिता कुमारी दूसरे और अंकिता चौधरी तीसरे स्थान पर रहीं। सभी अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से इन स्टेप्स के माध्यम से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

How to Download BPSC 67th CCE Final Result 2023

  • बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
  • फिर Final Results: 67th Combined Competitive Examination के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने रिजल्ट का एक पीडीएफ खुल जाएगा।
  • अभ्यर्थी इस पीडीएफ में अपना नाम और रोल नंबर चेक कर सकते हैं।
BPSC 67th Final Result 2023: कब हुई थी परीक्षा

बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर 2022 को किया गया था। वहीं, मुख्य परीक्षा 30 दिसंबर, 31 दिसंबर 2022 और 7 जनवरी 2023 को हुई थी। वहीं, इंटरव्यू का आयोजन 9 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक किया गया। अब आयोग ने आज इसका फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है।

End Of Feed