BPSC 67th Prelims Result 2022: बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा परिणाम, इस लिंक से करें चेक
BPSC 67th Prelims Result 2022: यदि आप भी बिहार लोक सेवा आयोग 67वीं प्रारंभिक परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं, तो यहां देखें इस हफ्ते कौन सा अपडेट आने वाला है, व कब तक रिजल्ट जारी किया जाएगा।
बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2022
मुख्य बातें
- बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा का सफल आयोजन हो गया है।
- बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा में 6 लाख से अधिक उम्मीदवारों से लिया हिस्सा
- आंसर की के खिलाफ आपत्ति करने का मिलेगा मौका
BPSC 67th Prelims Result 2022 @bpsc.bih.nic.in: Bihar Public Service Commission (BPSC) 67th preliminary परीक्षा का परिणाम बहुत जल्द आने वाला है। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा आयोजित 67वीं प्रारंभिक परीक्षा पूरी हो चुकी है। परीक्षा में छह लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने भाग लिया, अब उम्मीदवार यहां रिजल्ट देखने का तरीका व संभावित रिजल्ट डेट चेक कर सकते हैं।संबंधित खबरें
बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन इस शुक्रवार को किया गया। राज्य के 1153 परीक्षा केंद्रों पर 6 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा देने के लिए पंजीकरण कराया था। परीक्षा दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की गई थी। बीपीएससी अधिकारियों ने कहा कि राज्य में करीब 6 लाख छात्रों ने परीक्षा दी। आयोग जल्द ही अनंतिम बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक उत्तर कुंजी 2022 जारी कर सकता है और उम्मीदवारों को उसी के खिलाफ आपत्तियां उठाने की अनुमति दे सकता है।संबंधित खबरें
आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2022 की जांच करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा इसलिए अभी से एडमिट कार्ड को संभालकर रखें। बीपीएससी 67वें सीसीई भर्ती अभियान के माध्यम से 726 पदों को भरा जाएगा।संबंधित खबरें
ऐसे चेक करें बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स 2022संबंधित खबरें
- आधिकारिक वेबसाइट - bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर BPSC 67th CCE Prelims result 2022 नाम के लिंक पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलेगा, अब यहां क्रेडिंशियल डालें, जो कि आपको एडमिट कार्ड से मिल सकता है।
- इसमें आमतौर पर रोल नंबर, जन्म तिथि, आदि जानकारी मांगी जाती है।
- बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2022 का स्कोरकार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।
- स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और आगे उपयोग के लिए उसका एक प्रिंटआउट लें।
प्रीलिम्स के बाद के चरण जानेंसंबंधित खबरें
उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू के आधार पर होगा। बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा में, सामान्य जागरूकता, करंट अफेयर्स, सामान्य अध्ययन आदि जैसे वर्गों से एमसीक्यू-आधारित प्रश्न पूछे गए थे। जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे, वे मुख्य और साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने के पात्र होंगे। आयोग मुख्य और साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर बीपीएससी 67वीं अंतिम मेरिट सूची तैयार करेगा।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नीलाक्ष सिंह author
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited