BPSC का 67 प्री एग्जाम खत्म, नवंबर में इस दिन तक आ सकता है रिजल्ट

BPSC 67th Pre Result Date: बीपीएससी की 67वीं प्रीलिम्स की दोबारा परीक्षा 30 सितंबर को आखिरकार आयोजित की जा रही है और अब उम्मीदवारों के मन में रिजल्ट डेट जानने और परिणाम जारी होने की संभावित समय सीमा जानने की उत्सुकता बढ़ गई है। बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से परिणाम

BPSC 67वां प्री एग्जाम रिजल्ट

BPSC 67th Prelims Result Expected Date: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से आयोजित 67वीं प्रारंभिक परीक्षा बीते दिन शुक्रवार को राज्य में शांतिपूर्ण ढंग से हो चुकी है। इसके अलावा राज्य के 1153 परीक्षा केंद्रों पर 6 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने दोबारा परीक्षा देने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। परीक्षा दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की गई थी। बीपीएससी अधिकारियों ने कहा कि राज्य में करीब 4.75 लाख छात्रों ने परीक्षा दी। प्रीलिम्स का रिजल्ट 15 नवंबर तक आने की संभावना है।

बीते दिन परीक्षा के बाद बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने कहा, 'कोई अप्रिय घटना नहीं हुई और राज्य के सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। परीक्षा प्रक्रिया में संशोधन के कारण परीक्षा स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से आयोजित की गई। प्रश्न पत्रों को सुरक्षित रखने के लिए स्मार्ट लॉक सिस्टम का इस्तेमाल किया गया। बॉक्स खोलने का पासकोड केंद्र अधीक्षक को महज एक घंटे पहले दिया गया और उम्मीदवारों के सामने लॉक खोल दिया गया। अब, हम उत्तर-पुस्तिकाएं एकत्र कर रहे हैं और मूल्यांकन प्रक्रिया के दौरान पारदर्शिता बनाए रखी जाएगी।'

End Of Feed