BPSC 68th result: बीपीएससी 68वीं सीसीई फाइनल रिजल्ट जारी, 322 अभ्यर्थी हुए सफल, प्रियांगी मेहता बनीं टॉपर
BPSC 68th result: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 68वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (सीसीई) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। अभ्यर्थी इसे वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर देख सकते हैं।
BPSC 68th Final Exam Result
BPSC 68th result: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 68वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (सीसीई) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। अभ्यर्थी इसे वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर देख सकते हैं। 68वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के अंतर्गत मुख्य परीक्षा में सफल घोषित कुल 867 उम्मीदवारों का साक्षात्कार आठ से 15 जनवरी के बीच संपन्न हुआ था। रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर सहित अन्य डिटेल्स की जरूरत पड़ेगी। अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे रिजल्ट निर्धारित तारीख तक डाउनलोड कर लें। क्योंकि एक समय सीमा के बाद रिजल्ट को हटाया जा सकता है।
ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद 68वीं सीसीई फाइनल रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- अब एक पीडीएफ फाइल दिखेगी।
- इसके बाद पीडीएफ फाइल की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
- इसके बाद लिस्ट में अपना नाम चेक करें, अगर आपका चयन हुआ होगा तो लिस्ट में नाम दिख जाएगा।
BPSC 68TH Result topper list
- प्रियांगी मेहता टॉपर हैं
- दूसरे नंबर पर अनुभव
- तीसरे नंबर पर प्रेरणा सिंह
- चौथे नंबर पर अंजलि जोशी
- पांचवें नंबर पर सौरव रंजन
- छठे नंबर पर आसिम खान
- सातवें नंबर पर अंजलि प्रभा
- आठवें नंबर पर अनुकृति मिश्रा
- नौवें नंबर पर आकाश कुमार
- दसवें नंबर पर मीमांसा
सोमवार को रिजल्ट जारी करते हुए बीपीएससी की ओर से बताया गया कि साक्षात्कार में उपस्थित शेष 812 उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंक और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के योग के अनुसार संयुक्त मेधा सूची तैयार की गई
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
कुलदीप राघव author
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बु...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited