BPSC 68th Mains Dates: बीपीएससी मेन्स परीक्षा डेट घोषित, bpsc.bih.nic.in पर तुरंत करें रजिस्ट्रेशन

BPSC 68th Mains Dates 2023: बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से बीपीएससी 68वीं मेन्स एग्जाम की डेट घोषित हो चुकी है। बीपीएससी परीक्षा 12 मई 2023 को आयोजित की जाएगी और इसके लिए रजिस्ट्रेशन 6 अप्रैल 2023 से शुरू हो चुके हैं। जिन उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा पास की, वे मेन्स परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।

BPSC 68वें मेन्स एग्जाम की डेट जारी

BPSC 68th Mains Exam Dates 2023: बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी ने 68वीं मेन्स परीक्षा की डेट्स को जारी कर दिया है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन 6 अप्रैल 2023 से आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर शेड्यूल के अनुसार शुरू हो गए हैं, जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए योग्य हैं, वे मेन्स परीक्षा के लिए उपस्थित होने के लिए पात्र होने वाले हैं। नोटिस के अनुसार बीपीएससी परीक्षा 12 मई 2023 को आयोजित होगी। बीपीएससी उम्मीदवारों को मेन्स के लिए 20 अप्रैल 2023 तक फिर से रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

संबंधित खबरें

बीपीएससी की निर्धारित समय सीमा के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं होगा। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कराया है, उन्हें 22 अप्रैल 2023 तक अपने आवेदन में बदलाव करने की अनुमति दी जाएगी। बीपीएससी मेन्स के लिए कुल 324 पदों को भरा जाना है। विवरण नीचे दिए नोटिस में चेक किया जा सकता है। बीपीएससी के उम्मीदवार ध्यान दें कि परीक्षा 12 मई से 18 मई, 2023 तक आयोजित होगी।

संबंधित खबरें

बिहार लोक सेवा आयोग का विज्ञापन - BPSC 68th Mains PDF Advertisement

संबंधित खबरें
End Of Feed