BPSC 68th Prelims Admit Card 2023: जानें कब तक जारी होगा बीपीएससी 68वीं प्रीलिम्स एडमिट कार्ड, यह है अपडेट
BPSC 68th Prelims Admit Card 2023: बिहार 68वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज जारी होने जा रहा है। अगर आपने भी इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है तो यहां दी गई डायरेक्ट लिंक के जरिए परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
BPSC 68th Pre Admit Card 2023
BPSC 68th Prelims Admit Card 2023: बीपीएससी 68वीं प्रीलिम्स एडमिट कार्ड का इंतजार खत्म होने जा रहा है। बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से 68वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज जारी कर दिया जाएगा। अगर आपने भी इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है तो आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से बीपीएससी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।संबंधित खबरें
BPSC 68th Prelims Exam 2023: फरवरी में होगी परीक्षा संबंधित खबरें
बिहार 68वीं प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी 2023 को सुबह 12 बजे से 2 बजे तक आयाजित की जाएगी। परीक्षा राज्य के 38 जिलों में तैयार किए गए 805 केंद्रों पर होगी। प्रारंभिक परीक्षा में कुल 150 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे और इन सवालों को हल करने के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा। गलत जवाब पर नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में बैठने के योग्य होंगे।संबंधित खबरें
Bihar 68th Prelims Admit Card 2023: आज जारी होगा एडमिट कार्ड संबंधित खबरें
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, बीपीएससी 68वीं प्रीलिम्स एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड एडमिट कार्ड आज यानी 28 जनवरी को जारी कर दिया जाएगा। ध्यान रहे कि बीपीएससी एडमिट कार्ड डाक के जरिए नहीं भेजा जाएगा। अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट पर इन स्टेप्स के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा।संबंधित खबरें
How to download BPSC CCE 68th Prelims Admit Card 2023संबंधित खबरें
- आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होम पेज पर बीपीएससी 68वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा के एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहां सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
- अभ्यर्थी BPSC 68th Prelims Admit Card 2023 डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।
BPSC 68th CCE Prelims Admit Card 2023: इतने पदों पर होगी भर्तीसंबंधित खबरें
इस परीक्षा के माध्यम से राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों में 281 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए चयन प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। वहीं, परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर 25 नवंबर से 20 दिसंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अंकिता पांडे author
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited