BPSC 69th Answer Key 2023 Released: जारी हुई बीपीएससी 69वीं प्रतियोगी परीक्षा की आंसर की, यहां करें डाउनलोड
BPSC 69th Answer Key 2023 Released: बिहार लोक सेवा आयोग ने 69वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं।
BPSC 69th Answer Key 2023 Released: यहां डाउनलोड करें बीपीएससी 69वीं प्रतियोगी परीक्षा की आंसर की
BPSC 69th Answer Key 2023 Released: बीपीएससी की 69वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 69वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा की आंसर की जारी कर (BPSC 69th Answer Key 2023) दी है। हाल ही में आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि, 30 सितंबर आयोजित होने वाली सामान्य अध्ययन (BPSC 69th Prelims Answer Key) विषय की प्रश्न श्रंखला ए, बी, सी और डी की आंसर की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध करवा दी गई है।
बता दें इस बार बीपीएससी संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा 30 सितंबर को आयोजित की गई थी, इसके लिए कुल लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण करवाया था। परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक 400 से अधिक केंद्रों पर निर्धारित की गई थी। अभ्यर्थी नीचे दिए आसान स्टेप के जरिए अपनी आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।
BPSC 69th Answer Key 2023 Download: यहां करें डाउनलोड- bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर BPSC 69th Preliminary examination Answer Key 2023 लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड दर्ज करें।
- आंसर की आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।
- नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर इसे डेक्सटॉप पर सेव कर लें।
BPSC 69th Answer Key 2023: आंसर की पर आपत्ति
यहां आंसर की पर आपत्ति दर्ज करवाने के लिए 09 अक्टूबर 2023 को लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा। अभ्यर्थी 11 अक्टूबर 2023 तक यहां अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकेंगे। ध्यान रहे यहां आंसर की पर ऑनलाइन ऑब्जेक्शन की अनुमति दी जाएगी। स्पीड पोस्ट या ईमेल से किया गई आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। साथ ही आपको प्रश्नानुसार शुल्क भी जमा करना होगा।
BPSC 69th Answer Key: बीपीएससी 69वीं मेन्स परीक्षा
प्रीलिम्स परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए मेन्स यानी लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें चयनित अभ्यर्थियों के लिए मेन्स यानी मुख्य परीक्षा निर्धारित होगी। इसके बाद सफल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए इंटरव्यू का शेड्यूल जारी किया जाएगा। इस भर्ती परीक्षा के जरिए राज्य सरकार के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, पुलिस उपाधिक्षक समेत कई पदों की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
Sainik School Admission 2025: सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक, यहां तुरंत करें अप्लाई
Success Story: शिमला के राहुल का कमाल, बिना कोचिंग HAS परीक्षा पास कर बने तहसीलदार
CDAC C-CAT 2025: जारी हुए सीडीएसी सी-कैट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, cdac.ac.in से ऐसे करें डाउनलोड
UGC Regulations 2025: बदलेगा टीचर्स व एकेडमिक स्टाफ की भर्ती का तरीका, तैयार हुआ नया मसौदा
Gate Admit Card 2025 Download: जारी हुआ गेट 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, इस लिंक से करें डाउनलोड
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited