BPSC 69th Exam Date 2023: घोषित हुई बीपीएससी 69वीं परीक्षा की तिथि, जानें कब से कब है एग्जाम, कब आएंगे प्रवेश पत्र

BPSC 69th Exam Date 2023 OUT: बिहार लोक सेवा आयोग, बीपीएससी ने 69वीं परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी है। इन एग्जाम कैलेंडर को आधिकारिक वेबसाइट - bpsc.bih.nic.in पर जारी किया गया है, उम्मीदवार यहां से जान सकेंगे कब से कब है परीक्षा

BPSC 69th Exam Date 2023

बीपीएससी 69वीं परीक्षा तिथि 2023

BPSC 69th Exam Date 2023 Released: बिहार लोक सेवा आयोग, बीपीएससी 69वीं परीक्षा 2023 के लिए तिथियों की घोषणा कर दी गई है। बीपीएससी 69वीं परीक्षा के जरिये उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों - प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। तीनों चरणों में अर्हता प्राप्त करने वालों को पद के लिए नियुक्त किया जाएगा। इन एग्जाम कैलेंडर को आधिकारिक वेबसाइट - bpsc.bih.nic.in पर जारी किया गया है, उम्मीदवार यहां से जान सकेंगे कब से कब है परीक्षा? व कब तक आएंगे एडमिट कार्ड

कब होगी बीपीएससी 69वीं परीक्षा

जारी नोटिस के अनुसार, परीक्षा 30 सितंबर, 2023 को एक पाली में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - bpsc.bih.nic.in पर शेड्यूल देख सकते हैं। हालांकि यहां भी शिड्यूल देखने के लिए डायरेक्ट लिंक दिया गया है। नोटिस के अनुसार, BPSC 69वीं प्रारंभिक परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की जाएगी।

कब आएंगे बीपीएससी 69वीं परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड

एडमिट कार्ड की तारीख की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन रिपोर्टों के अनुसार, इसके सितंबर 2023 के तीसरे सप्ताह तक जारी होने की संभावना है, हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पिछले रुझानों के अनुसार आयोग ने हमेशा एडमिट कार्ड की तारीख के संबंध में एक नोटिस जारी किया है। उम्मीदवार बीपीएससी 69वीं परीक्षा 2023 के लिए भी यही उम्मीद कर सकते हैं।

बीपीएससी 69वीं परीक्षा तिथि 2023 नोटिस — The Integrated 69th Combined (Preliminary) Competitive Examination is to be held on 30.09.2023 (Saturday) in a single sitting (12.00 noon to 2.00 p.m.) at the district headquarters of the State

बीपीएससी 69वीं भर्ती 2023: किन पदों पर होगी नियुक्ति

बीपीएससी ने विभिन्न पदों के लिए बीपीएससी 69वीं भर्ती 2023 के लिए रिक्तियों की संख्या बढ़ाकर 475 कर दी है - बिहार सिविल सेवा के सामान्य प्रशासन विभाग (उपखंड अधिकारी) / अधिमान्य उप-समिति और सामान्य प्रशासन के समकक्ष अधिकारी, सहायक योजना अधिकारी, कर सहायक आयुक्त, सहायक निदेशक , आपूर्ति निरीक्षक, श्रम अधीक्षक, अवर निर्वाचन अधिकारी, राजस्व अधिकारी, ब्लॉक पंचायत राज अधिकारी और अन्य पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited