BPSC 69th Mains Exam 2023: जारी हुआ बीपीएससी 69वीं मेन्स नोटिफिकेशन, इस डेट से करें अप्लाई, जानें तरीका

BPSC 69th Mains Exam 2023, BPSC 69th Mains Notification 2023: बिहार लोक सेवा आयोग ने 69वीं संयुक्त मुख्य प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य अभ्यर्थी बीपीएससी 69वीं मेन्स एग्जाम 2023 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर bpsc.bih.nic.in 27 नवंबर से अप्लाई कर सकते हैं।

BPSC 69th Mains Exam 2023

BPSC 69th Mains Exam 2023, BPSC 69th Mains Notification 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 69वीं संयुक्त मुख्य प्रतियोगी परीक्षा (BPSC 69th CCE Mains Exam 2023) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने बीपीससी 69वीं प्रीलिम्स एग्जाम में सफलता हासिल की थी, वह मेन्स एग्जाम के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर bpsc.bih.nic.in पर 27 नवंबर से 6 दिसंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

BPSC 69th Mains Exam 2023: कब होगी मेन्स परीक्षा

बीपीएससी 69वीं प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक किया गया था। वहीं, इस परीक्षा का रिजल्ट 10 नवंबर को जारी किया गया। इस प्रीलिम्स परीक्षामें सफल अभ्यर्थियों को अब मेन्स एग्जाम में शामिल होना होगा। आयोग द्वारा बीपीएससी 69वीं मेन्स परीक्षा जनवरी में आयोजित किए जानें की संभावना है।

End Of Feed