BPSC 69th Notification 2023: जारी हुआ बीपीएससी 69वीं प्रीलिम्स नोटिफिकेशन, जानें कब से कर सकेंगे आवेदन
BPSC 69th Notification 2023, BPSC 69th Prelims Exam 2023: बिहार लोक सेवा आयोग ने 69वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा का नोटिफिकेशन आज यानी 27 जून को आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी कर दिया है। अभ्यर्थी यहां दी गई लिंक से ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।
BPSC 69th Prelims Notification 2023
BPSC 69th Notification 2023, BPSC 69th Prelims Exam 2023: बीपीएससी 69वीं नोटिफिकेशन का इंतजार खत्म हो गया है। बिहार लोक सेवा आयोग ने 69वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर 15 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 5 अगस्त निर्धारित की गई है।संबंधित खबरें
BPSC 69th CCE Notification 2023: किसके लिए कितने पदसंबंधित खबरें
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस परीक्षा के माध्यम से विभिन्न सरकारी विभागों मे कुल 235 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें अनारक्षित वर्ग के 108 पद, अनुसूचित जाति के 35 पद, अनुसूचित जनजाति के 3 पद, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 37 पद, पिछड़ा वर्ग के 23 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 22 पद और पिछड़ा वर्ग के महिलाओं के लिए 7 पद शामिल हैं।संबंधित खबरें
BPSC 69th CCE Prelims Exam 2023: कौन कर सकेगा आवेदनसंबंधित खबरें
बीपीएससी 69वीं प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थी की आयु 20 साल से 37 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।संबंधित खबरें
BPSC 69th Prelims Exam 2023: ऐसे होगी प्रीलिम्स परीक्षासंबंधित खबरें
बिहार में सरकारी नौकरी के लिए अभ्यर्थियों का चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मेन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा में कुल 150 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे और इन सवालों को हल करने के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा। गलत जवाब पर नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है।संबंधित खबरें
BPSC 69th Application 2023: कितना देना होगा शुल्कसंबंधित खबरें
बिहार 69वीं प्रीलिम्स परीक्षा के लिए योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर 15 जुलाई से 5 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सामान्य और अन्य राज्य के अभ्यर्थियों को 600 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं, अन्य अभ्यर्थियों को 150 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अंकिता पांडे author
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited