BPSC 69वीं परीक्षा में हिंदी मीडियम का जलवा! किसी के पिता सरपंच तो कोई किसान, पढें बीपीएससी टॉपर्स की कहानी

BPSC 69th Toppers Success Story, BPSC 69th Topper List 2024: इस बार बीपीएससी 69वीं परीक्षा में हिंदी मीडियम वालों का जलवा देखने को (BPSC 69th Topper List) मिला है। खास बात यह है कि टॉप 10 में शामिल सभी अभ्यर्थी हिंदी माध्यम (BPSC 69th Toppers Success Story) के हैं। ऐसे में यहां आप बीपीएससी 69वीं के टॉपर्स की लिस्ट देख (BPSC 69th Toppers Story) सकते हैं।

BPSC 69th Toppers Success Story: बीपीएससी 69वीं परीक्षा में हिंदी मीडियम का जलवा

BPSC 69th Toppers Success Story, BPSC 69th Topper List 2024: बिहार लोक सेवा आयोग 69वीं परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है। इसमें कुल 470 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। जिसमें राजस्व सेवा, शिक्षा सेवा समेत अन्य सेवाओं के लिए कुल 361 उम्मीदवारों का चयन (BPSC 69th Toppers Success Story) हुआ है। बीपीएससी के 69वीं सिविल सेवा परीक्षा में इस बार हिंदी मीडियम का जलवा देखने को (BPSC 69th Topper List 2024) मिला है। बताया जा रहा है कि करीब 10 वर्षों बाद ऐसा रिजल्ट देखने को मिला है, जिसमें टॉप 10 में सभी हिंदी माध्यम वाले उम्मीदवारों ने झंडा बुलंद किया है। टॉपरों में अधिकतर साधारण परिवार से ताल्लुक (BPSC 69th Topper Marks) रखते हैं। किसी की मां आंगनवाड़ी में है तो किसी के पिता खेती किसानी करते हैं। इन सभी अभ्यर्थियों की प्रारंभिक शिक्षा भी सरकारी स्कूल में हुई थी। यहां आप बीपीएससी 69वीं सिविल सेवा परीक्षा के टॉप 10 की लिस्ट देख सकते हैं।

BPSC 69th Topper List 2024: यहां देखें टॉप 10 उम्मीदवारों की लिस्ट

  1. उज्ज्वल कुमार उपकार
  2. सर्वेश कुमार
  3. शिवम तिवारी
  4. पवन कुमार
  5. विनित आनंद
  6. क्रांति कुमारी
  7. संदीप कुमार सिंह
  8. रंजन भारती
  9. चंदन कुमार
  10. नीरज कुमार

BPSC 69th Toppers: हिंदी माध्यम के अभ्यर्थियों ने मारी बाजी

बीपीएससी की संयुक्त परीक्षा में बिहार के सीतामढ़ी जिले के उज्जवल कुमार ने परचम लहराया है। उज्जवल पहली रैंक लाकर बीपीएससी के टॉपर बने हैं। उज्जवल ने हिंदी माध्यम से बीपीएससी की परीक्षा दी थी। वहीं दूसरे नंबर पर सर्वेश कुमार हैं, जबकि तीसरा स्थान शिवम तिवारी ने प्राप्त किया है। बता दें टॉप 3 के तीनों अभ्यर्थियों ने हिंदी माध्यम में परीक्षा दी थी। लंबे समय बाद बीपीएससी में हिंदी मीडियम का जलवा देखने को मिला है। मीडिया से बातचीत के दौरान टॉपर्स ने कहा कि शुरू से ही हिंदी में उनकी पकड़ थी। यह समझने व लिखने में आसान लगा। अधिकतर उम्मीदवारों ने इंटरव्यू भी हिंदी भाषा में ही दिया है।

End Of Feed