BPSC 70th Answer Key 2024: बिहार 70वीं परीक्षा की आंसर की जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक
BPSC 70th Exam Answer Key 2024 Released: बिहार 70वीं कंबाइंड परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म हो गया है। बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की तरफ से 70वीं कंबाइंड परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गई है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स अपने सेट के अनुसार, आंसर की चेक कर सकते हैं। आंसर की चेक करने के साथ-साथ ऑब्जेक्शन का विकल्प भी दिया गया है।
बिहार 70वीं परीक्षा की आंसर की
BPSC 70th Exam Answer Key 2024 Released: बिहार 70वीं कंबाइंड परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म हो गया है। बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की तरफ से 70वीं कंबाइंड परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गई है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स अपने सेट के अनुसार, आंसर की चेक कर सकते हैं। आंसर की चेक करने के साथ-साथ ऑब्जेक्शन का विकल्प भी दिया गया है।
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से निकली इस वैकेंसी के लिए परीक्षा का आयोजन दिसंबर और जनवरी के पहले हफ्ते में हुआ था। इस परीक्षा को लेकर काफी हंगामा भी देखने को मिला था। अब परीक्षा के लिए आंसर की जारी हो गई है। ऐसे में जो कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल हुए थे वो नीचे दिए स्टेप्स से आंसर की चेक कर सकते हैं।
BPSC 70th Answer Key ऐसे करें चेक
- आंसर की चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
- वेबसाइट की होम पेज पर Latest Updates के लिंक पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर Bihar BPSC 70th Pre Exam Recruitment 2024 Download Answer Key for 1957 Post के लिंक पर जाना होगा।
- अब Check Answer Key के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपने सेट के अनुसार आंसर की चेक करें।
- आंसर की चेक करने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।
BPSC 70th Exam Answer Key Objection
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, 70वीं कंबाइंड परीक्षा के लिए जारी आंसर की को चेक करने के बाद आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। कैंडिडेट्स किसी गलती पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। ऑब्जेक्शन फाइल करने के लिए 16 जनवरी 2025 तक का समय दिया गया है।
BPSC Exam पर हुआ था हंगामा
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर 2024 को हुई थी। अभ्यर्थियों ने परीक्षा के दौरान बापू परीक्षा केंद्र पर पेपर लीक होने और धांधली का आरोप लगाया था। हंगामें के बाद बापू परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। इस केंद्र पर 12,000 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दिया था जिसके लिए 4 जनवरी को दोबारा परीक्षा आयोजित किया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Ravi Mallick author
सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited