BPSC 70th Exam Cancelled: बिहार 70वीं प्रीलिम्स में पेपर लीक पर एक्शन, पटना बापू एग्जाम सेंटर की परीक्षा रद्द

BPSC Bihar 70th Exam Cancelled: बिहार में 13 दिसंबर को बिहार के अलग-अलग जिलों में परीक्षा हुई थी। राजधानी पटना के बापू परीक्षा केंद्र के लिए अब दोबारा परीक्षा ली जाएगी। बापू परीक्षा सेंटर पर हुई 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा को आयोग ने रद्द कर दिया है। हालांकि, परीक्षा आयोग ने पेपर लीक होने को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है। वहीं, छात्रों का आरोप था कि परीक्षा में पेपर लीक हुई है।

BPSC पटना बापू एग्जाम सेंटर की परीक्षा रद्द

BPSC Bihar 70th Exam Cancelled: बिहार में 13 दिसंबर को बिहार के अलग-अलग जिलों में परीक्षा हुई थी। राजधानी पटना के बापू परीक्षा केंद्र के लिए अब दोबारा परीक्षा ली जाएगी। बापू परीक्षा सेंटर पर हुई 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा को आयोग ने रद्द कर दिया है। जल्द तारीख का ऐलान होगा। रद्द परीक्षा के बावजूद, सभी परीक्षार्थियों का परिणाम एक साथ जारी किया जाएगा। हालांकि, परीक्षा आयोग ने पेपर लीक होने को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है। वहीं, छात्रों का आरोप था कि परीक्षा में पेपर लीक हुई है।

आयोग अध्यक्ष रवि मनु भाई परमार ने बताया कि तकनीकी टीम ने हंगामा करने और अफवाह फैलाने वालों की पहचान कर ली है। बुकलेट और अटेंडेंस शीट लूटने और फाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा में हंगामा और गड़बड़ी की खबरों के बाद पटना जिलाधिकारी (DM) की जांच रिपोर्ट के आधार पर आयोग ने यह फैसला लिया।

BPSC Exam Paper Leak: बिहार 70वीं परीक्षा में पेपर लीक की अफवाह

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट आया। पटना के बापू परीक्षा भवन में परीक्षा के दौरान पेपर लीक, हंगामे की सूचना मिली थी। इसके बाद पटना DM ने मामले की जांच की। जांच रिपोर्ट के आधार पर BPSC ने बापू परीक्षा भवन की परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया।

End Of Feed