BPSC 70th Notification 2024: कब आएगा बीपीएससी 70वीं नोटिफिकेशन, जानें प्रीलिम्स व मेन्स एग्जाम की डेट
BPSC 70th Notification 2024, BPSC 70th Prelims Exam 2024: बीपीएससी द्वारा 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का नोटिफिकेशन bpsc.bih.nic.in पर जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी यहां प्रीलिम्स व मेन्स एग्जाम डेट चेक कर सकते हैं।
BPSC 70th Notification 2024
BPSC 70th Notification 2024, BPSC 70th Prelims Exam 2024 Date: सरकारी एग्जाम की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ा अपडेट है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का नोटिफिकेशन जुलाई में जारी कर दिया जाएगा। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर तय समय के अंदर ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।
BPSC 70th Notification 2024: कब होगी परीक्षा
बीपीएससी एग्जाम कैलेंडर के अनुसार, प्रीलिम्स एग्जाम (BPSC 70th Prelims Exam 2024) का आयोजन 30 सितंबर 2024 को किया जाएगा। वहीं, इस एग्जाम का रिजल्ट 3 नवंबर को जारी होगा। प्रीलिम्स एग्जाम में सफल अभ्यर्थी ही मेन्स एग्जाम में शामिल होने के योग्य होंगे। बता दें कि मेन्स परीक्षा (BPSC 70th Mains Exam 2024) 3 जनवरी 2025 से 7 जनवरी 2025 तक होगी। जबकि, इसका रिजल्ट 31 जुलाई 2025 को जारी होगा।
BPSC 70th Prelims Exam 2024: कौन कर सकेगा अप्लाई
बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स एग्जाम में शामिल होने के लिए आयु 20 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर्स डिग्री अनिवार्य है।
How to apply for BPSC 70th CCE 2024
- बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- फिर Apply Online पर क्लिक करें।
- फिर यूजरनेम और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करें।
- इसके बाग आवेदन के लिए मांगी जानकारी दर्ज करें।
- फिर जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
BPSC 70th CCE 2024: कितना देना होगा शुल्क
बिहार 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा के लिए सामान्य और अन्य राज्य के अभ्यर्थियों को 600 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं, अन्य अभ्यर्थियों को 150 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। लेटेस्ट अपडेट्स के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
IBPS SO Prelims Score Card: जारी हुए आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स परीक्षा के स्कोरकार्ड, ibps.in से करें चेक
BPSC 70th Prelims Exam: इन गाइडलाइन्स को पढ़े बिना न जाएं बिहार 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा देने
IIT Kanpur: प्लेसमेंट के पहले राउंड में 22 छात्रों को मिली नौकरी, 1036 छात्रों को लाखों का पैकेज
BPSC 32nd PCS J Revised Result 2024: बिहार ज्यूडिशियल सर्विस का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी, यहां करें चेक
Education News Today: उत्तर प्रदेश में जल्द खुलने जा रहे हैं पांच नए केंद्रीय विद्यालय, जानें किन शहरों को मिलेगी सौगात
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited