BPSC 70th Notification 2024: कब आएगा बीपीएससी 70वीं नोटिफिकेशन, जानें प्रीलिम्स व मेन्स एग्जाम की डेट

BPSC 70th Notification 2024, BPSC 70th Prelims Exam 2024: बीपीएससी द्वारा 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का नोटिफिकेशन bpsc.bih.nic.in पर जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी यहां प्रीलिम्स व मेन्स एग्जाम डेट चेक कर सकते हैं।

BPSC 70th Notification 2024

BPSC 70th Notification 2024, BPSC 70th Prelims Exam 2024 Date: सरकारी एग्जाम की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ा अपडेट है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का नोटिफिकेशन जुलाई में जारी कर दिया जाएगा। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर तय समय के अंदर ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।

BPSC 70th Notification 2024: कब होगी परीक्षा

बीपीएससी एग्जाम कैलेंडर के अनुसार, प्रीलिम्स एग्जाम (BPSC 70th Prelims Exam 2024) का आयोजन 30 सितंबर 2024 को किया जाएगा। वहीं, इस एग्जाम का रिजल्ट 3 नवंबर को जारी होगा। प्रीलिम्स एग्जाम में सफल अभ्यर्थी ही मेन्स एग्जाम में शामिल होने के योग्य होंगे। बता दें कि मेन्स परीक्षा (BPSC 70th Mains Exam 2024) 3 जनवरी 2025 से 7 जनवरी 2025 तक होगी। जबकि, इसका रिजल्ट 31 जुलाई 2025 को जारी होगा।

BPSC 70th Prelims Exam 2024: कौन कर सकेगा अप्लाई

बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स एग्जाम में शामिल होने के लिए आयु 20 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर्स डिग्री अनिवार्य है।

End Of Feed