BPSC 70th Notification 2024 (OUT): जारी हुआ बीपीएससी 70वीं नोटिफिकेशन, इस डेट से करें अप्लाई, जानें वैकेंसी

BPSC 70th Notification 2024, Sarkari Naukri 2024: बिहार लोक सेवा आयोग ने 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए 28 सितंबर से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

BPSC 70th Notification 2024

BPSC 70th Notification 2024: बीपीएससी 70वीं नोटिफिकेशन का इतंजार आखिरकार खत्म हो गया है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा का नोटिफिकेशन (BPSC 70th CCE Notification 2024) आज यानी 23 सितंबर को जारी कर दिया है। योग्य अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर 28 सितंबर से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। ध्यान रहे कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है।

BPSC 70th CCE Vacancy 2024: कितने पदों पर होगी भर्ती

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से बिहार के विभिन्न सरकारी विभागों में कुल 1957 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। बता दें कि प्रीलिम्स परीक्षा 17 नवंबर को आयोजित किए जाने की संभावना है। इस प्रीलिम्स परीक्षा में कुल 150 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे और इन सवालों को हल करने के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा। गलत जवाब पर नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है। बता दें कि इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही मेन्स परीक्षा में शामिल होने के योग्य होंगे।

BPSC 70th CCE Notification 2024: कौन कर सकेगा आवेदन

बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल होने के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थी की न्यूनतम 20 साल और अधिकतम 40 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। योग्य अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर इन आसान स्टेप्स में ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।
End Of Feed