BPSC 70th Prelims Exam 2024: बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा के लिए बढ़ी आवेदन की आखिरी तारीख, अब इस डेट तक करें अप्लाई

BPSC 70th Prelims Exam 2024: बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है। योग्य अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर 4 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

BPSC 70th Prelims Exam 2024

BPSC 70th Prelims Exam 2024 Application Extended: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा (BPSC 70th CCE Prelims 2024) के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक इस परीक्षा के लिए अप्लाई नहीं किया है, वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर 4 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों ने पहले ही आवेदन कर लिया है, वह 19 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं।

BPSC 70th Prelims Exam 2024 Date: कब होगी प्रीलिम्स परीक्षा

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों में 2027 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। बता दें कि प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर और 14 दिसंबर 2024 को किया जाएगा। इस परीक्षा में कुल 150 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे और इन सवालों को हल करने के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा।

BPSC 70th CCE 2024: कौन कर सकेगा आवेदन

बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी की आयु 20 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। इसके अलावा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए।
End Of Feed