BPSC 70th prelims 2024: आयोग ने प्रश्न लीक की अफवाहों का किया खंडन, अध्यक्ष ने बताया ​इसे शरारत

BPSC 70th Prelims Exam 2024 Paper Leak: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में संभावित प्रश्न लीक के बारे में सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट हुआ, जिसे लेकर पटना के एक केंद्र पर विरोध प्रदर्शन हुआ, आज की ताजा खबर है कि बीपीएससी के अध्यक्ष रवि मनु भाई एस परमार ने कहा कि यह ये महज एक शरारत थी, क्योंकि परीक्षा के संचालन के बारे में कहीं से भी कोई शिकायत नहीं मिली है।

BPSC 70वीं प्रारंभिक परीक्षा 2024 पेपर लीक खबर

BPSC 70th Prelims Exam 2024 Paper Leak: बिहार के एक परीक्षा केंद्र पर बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने की 13 दिसंबर को फैली अफवाह को आयोग ने साजिश करार देते हुए इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी। राजधानी पटना के कुम्हरार स्थित बापू परीक्षा केंद्र पर बीपीएससी की 70वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (सीसीई) 2024 का शुक्रवार को आयोजन किया गया था, लेकिन 300-400 अभ्यर्थियों ने परीक्षा शुरू होने से पहले ही प्रश्नपत्र लीक होने का आरोप लगाते हुए इसका बहिष्कार किया।

पांच लाख अभ्यर्थी हुए शामिल

बीपीएससी के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने बताया कि राज्य भर के 900 से अधिक केंद्रों पर शुक्रवार को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से परीक्षा का आयोजन किया गया और इसमें करीब पांच लाख अभ्यर्थी शामिल हुए।

End Of Feed