BPSC 70th Prelims: परीक्षा केंद्र की जानकारी उम्मीदवारों के डैशबोर्ड पर हुए उपलब्ध, देखें आधिकारिक नोटिस

BPSC 70th Prelims Exam Centre: बिहार लोक सेवा आयोग, BPSC ने हाल ही में 70वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी थे, जबकि आज 10 दिसंबर को परीक्षा केंद्र की जानकारी उपलब्ध करा दी है। बता दें, ये जानकारी उम्मीदवारों के डैशबोर्ड पर उपलब्ध कराई गई है, ​आधिकारिक नोटिस आप bpsc.bih.nic.in पर से देख सकते हैं।

BPSC 70th Prelims Exam  Centre Notice OUT

बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा केंद्र नोटिस जारी

जाएंBPSC 70th Prelims Exam Centre OUT: BPSC 70th Prelims Exam 2024 को लेकर बड़ा अपडेट आ गया है। बिहार लोक सेवा आयोग, BPSC ने हाल ही में 70वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी थे, जबकि परीक्षा केंद्र की जानकारी नहीं आई थी, लेकिन आज 10 दिसंबर को बीपीएससी ने परीक्षा केंद्र की जानकारी उपलब्ध करा दी है। बता दें, ये जानकारी उम्मीदवारों के डैशबोर्ड पर उपलब्ध कराई गई है, आधिकारिक नोटिस आप bpsc.bih.nic.in पर से देख सकते हैं।

BPSC 70th Prelims Exam Date 2024

बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर को किया जाएगा। बीपीएससी ने स्पष्ट किया है कि राज्य प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर को 'एक शिफ्ट-एक पेपर' प्रारूप में होगी। साथ ही, उसने एक नोटिस के माध्यम से परीक्षा तिथि बढ़ाने की मांग को निराधार बताया है। यानी जो लोग इस उम्मीद में थे कि परीक्षा को आगे शिफ्ट किया जा सकता है, उनकी उम्मीदें टूट गई हैं।

आधिकारिक नोटिस

आधिकारिक नोटिस में बताया गया है कि 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र (e-admit card) डाउनलोड लिंक पिछले कुछ दिनों यानी 6 दिसंबर से एक्टिव है, डाउनलोड किए गए e-admit card में अभ्यर्थी को आबंटित परीक्षा केंद्र कोड के रूप में दर्ज है, जिसमें केंद्र कोड एवं जिले का नाम भी दिया गया है। अत: इस परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि परीक्षा केंद्र कोड के संबंध में विस्तृत जानकारी अभ्यर्थियों को उनके डैशबोर्ड पर 10 दिसंबर से उपलब्ध रहेगी।

BPSC 70th Prelims 2024 Admit Card

  • BPSC के आधिकारिक पोर्टल bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “BPSC 70th Prelims 2024 Admit Card Download Link” लिंक चुनें
  • एक नया लॉगिन पेज खुलेगा, अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि सहित लॉगिन करें।
  • Download Hall Ticket पर जाएं।
  • BPSC 70th Prelims 2024 Admit Card Download करें।

BPSC 70th Prelims Exam Centre Notice Link

भर्ती अभियान के लिए लगभग पांच लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है। परीक्षा राज्य के 925 केंद्रों पर आयोजित की जाने की तैयारी हो चुकी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited