BPSC 70th Prelims Exam Date 2024: बदल गई बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स एग्जाम डेट, अब इस तारीख को होगी परीक्षा

BPSC 70th Prelims Exam Date 2024: बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर को किया जाना था। हालांकि, अब परीक्षा की तारीख में बदलाव कर दिया गया है।

BPSC 70th Prelims Exam Date 2024

BPSC 70th Prelims Exam Date 2024: बीपीएससी 70वीं परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा की तारीख (BPSC 70th Prelims Exam 2024 Date) आज यानी 2 सितंबर को जारी कर दी है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया था, वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर परीक्षा का नोटिस चेक कर सकते हैं। इसके अलावा यहां भी बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स एग्जाम 2024 डेट व पैटर्न चेक कर सकते हैं।

BPSC 70th Prelims Exam 2024 Date: अब नवंबर में होगी परीक्षा

आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर 2024 को किया जाना था। हालांकि, आयोग की तरफ से किसी कारणवश विज्ञापन का प्रकाशन नहीं किया जा सका है। ऐसे में अब यह परीक्षा 17 नवंबर को संभावित है। इस संबंध में विस्तृत विज्ञापन भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।

BPSC 70th Prelims Exam 2024 Pattern: ऐसे होगी प्रीलिम्स परीक्षा

बिहार के विभिन्न सरकारी विभागो में भर्ती के लिए चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। प्रीलिम्स परीक्षा में कुल 150 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे और इन सवालों को हल करने के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा। गलत जवाब पर नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है। बता दें कि इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही मेन्स परीक्षा में शामिल होने के योग्य होंगे।
End Of Feed