BPSC 70th Prelims Result 2024 (OUT): इंतजार खत्म! जारी हुआ बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

BPSC 70th Prelims Result 2024 Out: बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर को राज्य के 911 केंद्रों और 4 जनवरी को पटना के 22 केंद्रों पर किया गया था। वहीं, आज इस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।

BPSC 70th Prelims Result 2024

BPSC 70th Prelims Result 2024 Out: बीपीएससी 70वीं रिजल्ट का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा (BPSC 70th CCE Prelims 2024) का रिजल्ट आज यानी 23 जनवरी को जारी कर दिया है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी, वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा यहां भी बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स रिजल्ट 2024 की डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दी जाएगी।

BPSC 70th Prelims Result 2024: आयोग ने की घोषणा

आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स रिजल्ट जारी होने की जानकारी साझा की है। आयोग के अनुसार, 'एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रा.) प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम घोषित। अभ्यर्थीगण एकीकृत 70वीं सयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का परीक्षाफल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर 1 घंटे के उपरांत देख सकते हैं।'

How to download BPSC 70th Prelims Result 2024

  • बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • फिर 70वीं प्रीलिम्स रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।
  • यहां मांगी गई जानकारी दर्ज करके सबमिट कर दें।
  • अब अभ्यर्थी अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है, जानें क्या है इस दिन का इतिहास
End Of Feed