BPSC AAO Result 2021: जारी हुआ बीपीएससी असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर का रिजल्ट, देखें मेन्स का शेड्यूल

BPSC AAO Prelims Result 2021: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC)ने असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर (AAO) का रिजल्ट जारी कर दिया है। प्रीलिम्स में सफल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए मेन्स की परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

BPSC AAO Result 2022

यहां चेक करें बीपीएससी एएओ रिजल्ट 2022

मुख्य बातें
  • बीपीएससी असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी हो गया है।
  • परीक्षा 20 अगस्त को आयोजित की गई थी।
  • प्रीलिम्स में सफल उम्मीदवारों के लिए मेन्स की परीक्षा अनिवार्य।

BPSC AAO Result 2022, bpsc.bih.nic.in: बीपीएससी असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सहायक लेखा अधिकारी (AAO) की प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध करवा दिया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी यहां अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

बीपीएससी असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर की परीक्षा 20 अगस्त को आयोजित की गई थी। परीक्षा बिहार के पटना, भागलपुर, मुजफ्फर नगर के 53 परीक्षा केंद्रों पर दोपहर 12 से 2 बजे तक निर्धारित थी।इसके लिए कुल 11 हजार 531 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण करवाया था। हालाकि मेन्स के लिए कुल 1696 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर के कुल 138 पदों पर भर्ती की जाएगी। अभ्यर्थी नीचे दिए आसान स्टेप के माध्यम से अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

  • BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर जाकर BPSC AAO Prelims Result 2022 लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां अपना पंजीकरण संख्या व पासवर्ड दर्ज करें।
  • रिजल्ट पीडीएफ फॉर्म में आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • यहां सर्च बॉक्स में जाकर अपना नाम या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें।
  • यदि आपका नाम यहां प्रदर्शित होता है तो, अभ्यर्थी सफल माने जाएंगे।

बीपीएससी एएओ के कटऑफ की बात करें तो, सामान्य वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 94 मार्क्स, महिला उम्मीदवारों के लिए 87 मार्क्स अनुससूचित जाति के लिए 80 मार्क्स और अनुसूचित जनजाति के लिए कुल 68 अंक निर्धारित किए गए हैं। कटऑफ से संबंधित अधिक जानकारी के लिए एक बार आधिकारिक वेबसाइट पर अवश्य विजिट करें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited