BPSC AAO Main Exam 2022: असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर मुख्य परीक्षा की तारीख घोषित, जानें कब आएगा एडमिट कार्ड

BPSC AAO Main Exam 2022, BPSC Assistant Audit Officer Main Exam 2022 Date: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर (Assistant Audit Officer) मुख्य परीक्षा की तारीख आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी कर दी है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यूजर नेम और पासवर्ड की आवश्यकता होगी।

BPSC AAO Main Exam 2022

असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है।

BPSC Assistant Audit Officer Main Exam 2022, BPSC AAO Exam 2022, BPSC AAO Main Admit Card: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर (Assistant Audit Officer) पदों पर भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। प्रिलिमनरी परीक्षा में सफल अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर मुख्य परीक्षा का शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

BPSC AAO Exam 2022: कब होगी परीक्षा?

आयोग द्वारा मुख्य परीक्षा 5 नवंबर, 6 नवंबर और 7 नवंबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक और दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक होगी। असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर के मुख्य परीक्षा में पहला पेपर सामान्य हिंदी और सामान्य अध्ययन (I) का होगा। जबकि, दूसरे दिन सामान अध्ययन (II) और तीसरे दिन वैकल्पिक विषय का पेपर होगा।

BPSC AAO Admit Card: वेबसाइट पर जारी होगा एडमिट कार्ड

बिहार असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर की मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर 31 अक्टूबर को अपलोड कर दिया जाएगा। ध्यान रहे कि एडमिट कार्ड डाक से नहीं भेजे जाएंगे। अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से डाउनलोड करना होगा। इसके लिए उन्हें यूजर नेम और पासवर्ड की आवश्यकता होगी।

How to check BPSC Audit Assistant Main Admit Card 2022

  • सबसे पहले अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड के माध्यम से लॉगिन करें।
  • फिर एडमिट कार्ड के बॉक्स में उपलब्ध टैब पर क्लिक करते हुए अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करें।
  • अभ्यर्थी एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट निकाल लें और आवश्यक दिशा निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ लें।

BPSC AAO Vacancy 2022: इतने पदों पर भर्ती

इस प्रक्रिया के माध्यम से बिहार में असिस्टेंट ऑडिट ऑफीसर 138 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए 17 अप्रैल 2021 से 29 जून 2021 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। वहीं, प्रिलिमनरी परीक्षा 20 अगस्त 2022 को 53 केंद्रों पर आयोजित की गई थी और इसका रिजल्ट 17 अक्टूबर को घोषित किया गया।‌ विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अंकिता पांडे author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited