BPSC Head Teacher Exam 2024: बिहार हेड टीचर भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित, जानें कब होगा एग्जाम

Bihar Head Teacher Exam 2024 Date Declared: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की तरफ से प्राइमरी स्कूल हेड टीचर भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स BPSC की ऑफिशियल वेबसाइट- bpsc.bih.nic.in पर जाकर एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 46308 खाली पदों पर भर्तियां होनी है।

Bihar Teacher Exam 2024

बिहार हेड टीचर भर्ती 2024

Bihar Head Teacher Exam 2024 Date Declared: बिहार में हेड टीचर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है। बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की तरफ से प्राइमरी स्कूल हेड टीचर भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स BPSC की ऑफिशियल वेबसाइट- bpsc.bih.nic.in पर जाकर एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं। प्राइमरी स्कूल हेड टीचर भर्ती परीक्षा का आयोजन 22 जून 2024 को होना था। अब ये परीक्षा 28 और 29 जून को होगी।

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की तरफ से निकली इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 मार्च 2024 को शुरू हुई थी। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 2 अप्रैल 2024 तक का समय दिया गया था। इस वैकेंसी के लिए अब परीक्षा इसी महीने आयोजित होगी। एग्जाम शेड्यूल नीचे चेक कर सकते हैं।

BPSC Head Teacher Exam Schedule ऐसे करें चेक

  • एग्जाम शेड्यूल चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
  • वेबसाइट की होम पेज पर Latest Updates के लिंक पर जाएं।
  • अगले पेज पर Date of Commencement of Head Teacher in Primary Schools (Written) Competitive Examination के लिंक पर क्लिक करें।
  • एग्जाम शेड्यूल पीडीएफ फॉर्मेट में खुलेगा।
  • कैंडिडेट्स एग्जाम शेड्यूल चेक करें और प्रिंट लेकर रख लें।

BPSC Head Teacher Exam Schedule यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें।

Bihar Head Teacher एग्जाम पैटर्न

बीपीएससी हेड टीचर भर्ती परीक्षा पैटर्न की बात करें तो इस परीक्षा में 150 प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक के लिए होगा, जिसे हल करने के लिए उम्मीदवारों को दो घंटे का समय मिलेगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे। सामान्य अध्ययन और डिप्लोमा ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन से प्रत्येक में 75 प्रश्न होंगे। सामान्य अध्ययन के लिए पाठ्यक्रम में सामान्य विज्ञान, करंट अफेयर्स, भारतीय राजनीति, भूगोल, भारतीय अर्थव्यवस्था, मानसिक योग्यता परीक्षण, इतिहास और गणित सहित विभिन्न विषय शामिल हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Ravi Mallick author

सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पू...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited