BPSC Bihar Shikshak Bharti Question Paper: जारी हुआ बीपीएससी शिक्षक भर्ती के सभी विषयों का प्रश्नपत्र, नोट करें आंसर की और रिजल्ट की तारीख
BPSC Bihar Shikshak Bharti Question Paper: बिहार लोक सेवा आयोग ने बिहार शिक्षक 1.70 लाख पदों पर भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना प्रश्नपत्र डाउनलोड कर सकते हैं। यहां आप जान सकते हैं कि आंसर की और रिजल्ट कब जारी होगा।
BPSC Bihar Shikshak Bharti Question Paper: यहां डाउनलोड करें बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र
BPSC Bihar Shikshak Bharti Question Paper: बिहार शिक्षक भर्ती के तहत 1.70 लाख शिक्षकों के पदों पर भर्ती के चयन प्रक्रिया कल यानी 26 अगस्त को पूरी हो (BPSC Shikshak Bharti Question Booklet) चुकी है। परीक्षा की समाप्ति के साथ ही बिहार लोक सेवा आयोग ने सामान्य अध्ययन व सभी विषयों के प्रश्नपत्र जारी कर (BPSC Shikshak Bharti Question Paper) दिए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.nih.nic.in पर जाकर अपना प्रश्नपत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें इस बार बिहार सरकार के शिक्षक के 1 लाख 70 हजार 461 शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 24 से 26 अगस्त तक किया गया था। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी। पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक निर्धारित थी, जबकि दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजकर 30 मिनट से शाम 5: 30 तक आयोजित की गई थी। इसके लिए बिहार व राज्य के बाहर के कुल 25 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण करवाया था। अभ्यर्थी नीचे दिए आसान स्टेप के जरिए अपना प्रश्नपत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
BPSC Shikshak Bharti Question Paper: यहां करें डाउनलोड- सबसे पहले BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर School Teacher Written Competitive Examination लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपने विषयों का चयन करें।
- आपका प्रश्नपत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
- नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर इसे डेक्सटॉप पर सेव कर लें।
BPSC School Teacher Answer Key: यहां डाउनलोड करें आंसर कीबिहार शिक्षक की भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार लगातार सर्च कर रहे हैं कि, आंसर की कब जारी होगी। बता दें बिहार लोक सेवा आयोग आज शाम तक या फिर कल यानी 28 अगस्त को प्रोविजनल आंसर की जारी कर सकता है। आंसर की जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी जाएगी। उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज करवाने के लिए उम्मीदवारों को दो से तीन दिन का समय दिया जाएगा। हालांकि इसके लिए यहां आपको प्रश्नानुसार शुल्क का भुगतान करना होगा।
BPSC School Teacher Result: कब जारी होगा रिजल्टबीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के रिजल्ट में देरी नहीं की जाएगी। विधानसभा व लोकसभा चुनाव को देखते हुए बिहार सरकार जल्द ही इसका परिणाम घोषित करेगी। हालांकि इससे संबंधित अभी किसी प्रकार का कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। इससे संबंधित अधिसूचना जारी होते ही आपको यहां सबसे पहले सूचित कर दिया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
SSC GD Exam City 2025 OUT : जारी हुई एसएससी जीडी कांस्टेबल एग्जाम सिटी स्लिप, डायरेक्ट लिंक से तुरंत करें चेक
RRB ALP Result 2024: जल्द घोषित होगा आरआरबी एएलपी सीबीटी-1 का रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से कर सकेंगे चेक
SBI PO Prelims Admit Card 2025: कब आएगा एसबीआई पीओ प्रीलिम्स एडमिट कार्ड, मार्च में होगी परीक्षा
RPSC RAS Exam City Slip 2025: जारी हुई आरपीएससी आरएएस सिटी इंटिमेशन स्लिप, जानें कब आएगा एडमिट कार्ड
RPSC RAS Exam City Slip, Admit Card 2025: आज जारी हो सकता है आरपीएससी आरएएस की एग्जाम सिटी स्लिप, यहां करें डाउनलोड
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited