BPSC Bihar Shikshak Bharti Question Paper: जारी हुआ बीपीएससी शिक्षक भर्ती के सभी विषयों का प्रश्नपत्र, नोट करें आंसर की और रिजल्ट की तारीख

BPSC Bihar Shikshak Bharti Question Paper: बिहार लोक सेवा आयोग ने बिहार शिक्षक 1.70 लाख पदों पर भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना प्रश्नपत्र डाउनलोड कर सकते हैं। यहां आप जान सकते हैं कि आंसर की और रिजल्ट कब जारी होगा।

BPSC Bihar Shikshak Bharti Question Paper: यहां डाउनलोड करें बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र

BPSC Bihar Shikshak Bharti Question Paper: बिहार शिक्षक भर्ती के तहत 1.70 लाख शिक्षकों के पदों पर भर्ती के चयन प्रक्रिया कल यानी 26 अगस्त को पूरी हो (BPSC Shikshak Bharti Question Booklet) चुकी है। परीक्षा की समाप्ति के साथ ही बिहार लोक सेवा आयोग ने सामान्य अध्ययन व सभी विषयों के प्रश्नपत्र जारी कर (BPSC Shikshak Bharti Question Paper) दिए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.nih.nic.in पर जाकर अपना प्रश्नपत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें इस बार बिहार सरकार के शिक्षक के 1 लाख 70 हजार 461 शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 24 से 26 अगस्त तक किया गया था। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी। पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक निर्धारित थी, जबकि दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजकर 30 मिनट से शाम 5: 30 तक आयोजित की गई थी। इसके लिए बिहार व राज्य के बाहर के कुल 25 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण करवाया था। अभ्यर्थी नीचे दिए आसान स्टेप के जरिए अपना प्रश्नपत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

BPSC Shikshak Bharti Question Paper: यहां करें डाउनलोड
  1. सबसे पहले BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर जाकर School Teacher Written Competitive Examination लिंक पर क्लिक करें।
  3. यहां अपने विषयों का चयन करें।
  4. आपका प्रश्नपत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  5. नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर इसे डेक्सटॉप पर सेव कर लें।

End Of Feed