BPSC Bihar Teacher Recruitment 2023: बड़ी खुशखबरी! आज से शुरू हो गई बिहार शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया
BPSC Bihar Teacher Recruitment 2023 start from today: बिहार शिक्षक भर्ती के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए बड़ी खबर है, बता दें आज यानी 15 जून 2023 से आवेदन करने के लिए खुल गया है, अब उम्मीदवार बिहार में होने वाली 1.70 लाख शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बिहार शिक्षक भर्ती 2023 (image pixabay)
इससे पहले बीपीएससी ने उम्मीदवारों की सुविधा के लिए Demo Online Application Form का लिंक एक्टिव किया था। यह लिंक 10 जून से 13 जून 2023 तक के लिए एक्टिव था, इसके माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म भरने का सही तरीका देखा जा सकता था। डमी एप्लीकेशन फॉर्म निकालने का कारण यह सुनिश्वित करना था कि उम्मीदवारों ने फॉर्म भरने में कोई गलती न हो और उन्हें इस अप्लाई करने में कोई कठिनाई न आए, यह केवल एक प्रैक्टिस फॉर्म था, जिसका लिंक डिएक्टिव कर दिया गया है, और 15 जून से आवेदन के लिए लिंक को सक्रिय कर दिया गया है।
कितने पद भरे जाएंगे
BPSC Bihar Teacher Recruitment 2023 Notification के अनुसार, बिहार राज्य में 1,70,461 पदों को भरा जाना है। इसके लिए लाखों उम्मीदवार आस लगाए बैठे थे कि कब से वे आवेदन कर सकेंगे। बता दें, इच्छुक उम्मीदवार राज्य लोक सेवा आयोग के एप्लीकेशन पोर्टल onlinebpsc.bihar.gov.in पर BPSC Bihar Teacher Recruitment 2023 online Form भर सकेंगे।। आवेदन के लिए पहले पंजीकरण करने की जरूरत होगी, जिसके बाद लॉग-इन करके आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सकता है।
आनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट व लिंक - www.bpsc.bih.nic.in
BPSC Bihar Teacher Recruitment 2023 के तहत प्राइमरी शिक्षक के कुल 79 हजार 943 पद, टीजीटी के कुल 32 हजार 916 पद और पीजीटी शिक्षक के कुल 57 हजार 602 पद भरे जाने हैं।
12 जुलाई से तक कर सकेंगे आवेदन
बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षा विभाग के तहत, शासकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 5, कक्षा 9 व 10 और कक्षा 11 व 12 में 170461 लाख शिक्षकों की भर्ती के लिए 30 मई को अधिसूचना जारी की थी। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जून से 12 जुलाई 2023 तक खुली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited