बिग अपडेट! कल होगी महात्मा गांधी केंद्र की रद्द हुई बीपीएससी की परीक्षा

BPSC 70th RE Exam: पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर रद्द होने वाली बीपीएससी 70वीं संयुक्त परीक्षा कल यानी 4 जनवरी को होगी। परीक्षा कुल 22 सेंटर पर निर्धारित होगी। यहां कुल 12,012 छात्रों की दोबारा परीक्षा करवाने की तैयारी है।

BPSC Exam Cancelled

BPSC Exam Cancelled: पटना के महात्मा गांधी परीक्षा केंद्र की रद्द हुई बीपीएससी की परीक्षा

BPSC 70th Prelims RE Exam: पटना के महात्मा गांधी परीक्षा केंद्र पर बीपीएससी की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी (BPSC 70th Prelims RE Exam) खबर है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक पटना के महात्मा गांधी परीक्षा केंद्र की रद्द हुई बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा कल यानी 4 जनवरी को 22 सेंटरों पर आयोजित की जाएगी। यहां कुल 12,012 छात्रों की दोबारा परीक्षा करवाने की तैयारी है।

BPSC 70th Prelims RE Exam: दो पालियों में होगी परीक्षा

बता दें बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा एक पाली में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। ध्यान रहे परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 163 लागू किया गया है। इस बात की जानकारी अुमण्डल दण्डाधिकारी पटना सिटी ने दिया है।

BPSC 70th Prelims RE Exam: परीक्षा केंद्र के आसपास धारा 163

जारी आदेश में कहा गया है कि उपरोक्त परीक्षा केंद्रों पर शांति व्यवस्था एवं समुचित व्यवस्था बनाए रखने हेतु परीक्षा केंद्रों के ईर्द गिर्द (200 मीटर की परिधि में) दिनांक 04.01.2025 को 7 बजे से परीक्षा समाप्ति तक भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) 2023 के दंड प्रक्रिया की धारा 163 लागू रहेगा।

परीक्षा के दौरान किसी भी स्थिति में अनाधिकृत व्यक्ति/अभिभावक को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही किसी पांच या उससे अधिक व्यक्तियों को एकत्रित होना निषेध रहेगा। इसके अलावा किसी प्रकार के घाटक हथियार तथा विस्फोटक लेकर चलना एकत्रित होना निषेध है। किसी भी प्रकार का जुलूस प्रदर्श अथवा सड़क जान करना निषेध रहेगा। अधिक जानकारी के लिए एक बार पूरा आदेश पढ़ें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited