BPSC Head Teacher Exam Postponed: स्थगित हुई बिहार लोक सेवा आयोग भर्ती परीक्षा, बीपीएससी हेड टीचर के लिए bpsc.bih.nic.in पर नोटिस

BPSC Head Teacher Exam Postponed: बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर बीपीएससी की ओर से एक आधिकारिक नोटिस को जारी किया गया है, जिसमें हाईकोर्ट की ओर से रोक लगाए जाने के बाद हेड मास्टर भर्ती परीक्षा को स्थगित करने की जानकारी उम्मीदवारो को दी गई है।

BPSC Headmaster Recruitment Exam Postponed Notice

BPSC हेडमास्टर भर्ती परीक्षा स्थगित

BPSC Head Teacher Recruitment Exam Postponed: बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से 22 दिसंबर 2022 को आयोजित होने वाली प्रधान शिक्षक (प्रधान शिक्षक) परीक्षा को स्थगित कर दिया है। इसलिए, प्राथमिक प्रधान शिक्षक के लिए बीपीएससी एडमिट कार्ड 2022 बाद में जारी किया जाएगा। हाईकोर्ट की ओर से भर्ती पर रोक लगाए जाने के बाद इस बारे में सूचना देते हुए वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा सभी उम्मीदवार जिन्होंने हेड टीचर वैकेंसी के लिए सफलतापूर्वक आवेदन किया है, उनके लिए आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर लॉग इन करके की मदद से बीपीएससी एडमिट कार्ड उपलब्ध कराए गए थे लेकिन अब ये प्रवेश पत्र नए सिरे से दोबारा जारी किए जा सकते हैं।

बिहार के प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान टीचर भर्ती को लेकर लिखित ऑब्जेक्टिव यानी वस्तुनिष्ठ प्रतियोगी परीक्षा 22 दिसंबर, 2022 को निर्धारित की गई थी। इस परीक्षा में लगभग दो लाख उम्मीदवार शामिल होने वाले थे लेकिन पटना हाईकोर्ट ने राज्य के प्राथमिक विद्यालयों के प्रधान अध्यापक नियुक्ति और अन्य सेवा शर्तों के निर्धारण वाले नए नियम निष्प्रभावी करते हुए परीक्षा नियमावली को मसौदा नियमावली यानी ड्राफ्ट किए जाने का आदेश दे दिया है।

इसके साथ नई नियमावली जारी किए जाने तक परीक्षा के आयोजन पर रोक लगी रहेगी। यहां पर हिंदी में बीपीएससी की ओर से जारी नोटिस देख सकते हैं।

बीपीएससी हेड टीचर भर्ती परीक्षा 2022 नोटिस: BPSC Head Teacher Exam Postponed Notice

बिहार लोक सेवा आयोग, पटना ने प्राथमिक विद्यालय लिखित (वस्तुनिष्ठ) प्रतियोगी परीक्षा में प्रधानाध्यापक हेतु विज्ञापन 04/2022 प्रकाशित किया है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बाद, आवेदन करने वाले उम्मीदवार बीपीएससी प्राइमरी हेड टीचर एडमिट कार्ड 2022 की तलाश कर रहे हैं, जिसे आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जारी होना बाकी है।

वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर आए अपडेट के अनुसार प्राथमिक प्रधान शिक्षक या प्रधान शिक्षक लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा बाद में आयोजित की जाएगी। यहां पर जारी हो चुके एडमिट कार्ड को चेक करने की प्रक्रिया देखें।

BPSC हेड टीचर 2022 एडमिट कार्ड: ऐसे करें डाउनलोड

  1. बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
  2. 'बीपीएससी प्राइमरी हेड टीचर (प्रधान शिक्षक) एडमिट कार्ड 2022' वाले लिंक को क्लिक करें।
  3. 'रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड' के साथ लॉग इन करें।
  4. अपने विवरण को भरने के बाद जमा करें।
  5. हेड टीचर वैकेंसी 2022 के लिए बीपीएससी ऑनलाइन प्रवेश पत्र दिखेगा।
  6. एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और परीक्षा डेट पर इसकी हार्ड कॉपी लेकर जाएं।
बिहार लोक सेवा आयोग हेड टीचर वैकेंसी के लिए भर्ती प्रक्रिया का आयोजन कर रहा है। उम्मीदवार चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू परीक्षण में उनके परफॉरमेंस आधार पर होगा।

RPSC Admit Card 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी किया प्रवेश पत्र

उम्मीद है कि जल्द बीपीएससी ऑनलाइन वेबसाइट- onlinebpsc.bihar.gov.in की मदद से हेड टीचर को लेकर एडमिट कार्ड आएंगे। जो सभी उम्मीदवार www.bpsc.bih.nic.in 2022 हेड टीचर एडमिट कार्ड डाउनलोड का इंतजार कर रहे हैं, वह कुछ समय इंतजार करें क्योंकि जल्द इस संबंध में आगे के अपडेट को बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से जारी किए जाने की संभावना है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रभाष रावत author

रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक विषयों में विशेष रुचि रखने वाले प्रभाष रावत कुछ-ना-कुछ नया सीखते रहने में विश्वास करते हैं। बीते 5 साल से ज्यादा समय ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited