BPSC Head Teacher Exam Postponed: स्थगित हुई बिहार लोक सेवा आयोग भर्ती परीक्षा, बीपीएससी हेड टीचर के लिए bpsc.bih.nic.in पर नोटिस

BPSC Head Teacher Exam Postponed: बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर बीपीएससी की ओर से एक आधिकारिक नोटिस को जारी किया गया है, जिसमें हाईकोर्ट की ओर से रोक लगाए जाने के बाद हेड मास्टर भर्ती परीक्षा को स्थगित करने की जानकारी उम्मीदवारो को दी गई है।

BPSC हेडमास्टर भर्ती परीक्षा स्थगित

BPSC Head Teacher Recruitment Exam Postponed: बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से 22 दिसंबर 2022 को आयोजित होने वाली प्रधान शिक्षक (प्रधान शिक्षक) परीक्षा को स्थगित कर दिया है। इसलिए, प्राथमिक प्रधान शिक्षक के लिए बीपीएससी एडमिट कार्ड 2022 बाद में जारी किया जाएगा। हाईकोर्ट की ओर से भर्ती पर रोक लगाए जाने के बाद इस बारे में सूचना देते हुए वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा सभी उम्मीदवार जिन्होंने हेड टीचर वैकेंसी के लिए सफलतापूर्वक आवेदन किया है, उनके लिए आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर लॉग इन करके की मदद से बीपीएससी एडमिट कार्ड उपलब्ध कराए गए थे लेकिन अब ये प्रवेश पत्र नए सिरे से दोबारा जारी किए जा सकते हैं।

संबंधित खबरें

बिहार के प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान टीचर भर्ती को लेकर लिखित ऑब्जेक्टिव यानी वस्तुनिष्ठ प्रतियोगी परीक्षा 22 दिसंबर, 2022 को निर्धारित की गई थी। इस परीक्षा में लगभग दो लाख उम्मीदवार शामिल होने वाले थे लेकिन पटना हाईकोर्ट ने राज्य के प्राथमिक विद्यालयों के प्रधान अध्यापक नियुक्ति और अन्य सेवा शर्तों के निर्धारण वाले नए नियम निष्प्रभावी करते हुए परीक्षा नियमावली को मसौदा नियमावली यानी ड्राफ्ट किए जाने का आदेश दे दिया है।

संबंधित खबरें

इसके साथ नई नियमावली जारी किए जाने तक परीक्षा के आयोजन पर रोक लगी रहेगी। यहां पर हिंदी में बीपीएससी की ओर से जारी नोटिस देख सकते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed