BPSC School Teacher Answer Key 2023: बिहार स्कूल टीचर परीक्षा संपन्न, जानें कब जारी होगी आंसर-की
BPSC School Teacher Answer Key 2023: बिहार स्कूल टीचर परीक्षा संपन्न हो चुकी है। बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से स्कूल टीचर परीक्षा की आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर किसी भी वक्त जारी की जा सकती है।
BPSC School Teacher Answer Key 2023
BPSC School Teacher Answer Key 2023, Bihar School Teacher Provisional Answer Key 2023: बीपीएससी स्कूल टीचर परीक्षा संपन्न हो चुकी है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगी परीक्षा (BPSC School Teacher Exam 2023) की प्रोविजनल आंसर-की किसी भी वक्त जारी कर दी जाएगी। इस परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से आंसर-की डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा बीपीएससी स्कूल टीचर आंसर-की 2023 की डायरेक्ट पीडीएफ लिंक यहां भी उपलब्ध करवा दी जाएगी।
BPSC School Teacher Exam 2023: अगस्त में हुई परीक्षा
बिहार स्कूल टीचर परीक्षा का आयोजन 24 अगस्त, 25 अगस्त और 26 अगस्त को किया गया। यह परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 3:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीपीएससी स्कूल टीचर परीक्षा में कुल 8 लाख 15 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। अब सभी आंसर-की और रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
BPSC School Teacher Answer Key 2023: कब जारी होगी आंसर-की
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीपीएससी स्कूल टीचर आंसर-की अगस्त के आखिरी या सितंबर के पहले सप्ताह में जारी की जाएगी। हालांकि, इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। बीपीएससी स्कूल टीचर आंसर-की जारी होने के बाद अभ्यर्थी किसी सवाल या जवाब पर ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। इसके लिए निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा।
How to Download BPSC School Teacher Answer Key 2023
- बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- फिर बीपीएससी स्कूल टीचर आंसर-की 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक पीडीएफ खुल जाएगा।
- अभ्यर्थी इस पीडीएफ को चेक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं।
BPSC School Teacher Recruitment 2023: इतने पदों पर होगी भर्ती
बीपीएससी स्कूल टीचर परीक्षा के माध्यम से कुल 1.70 लाख पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, प्राइमरी टीचर के 79943 पद, टीजीटी के 32916 पद और पीजीटी के 57602 पद शामिल हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited