BPSC School Teacher Exam 2023: जारी हुई बिहार स्कूल टीचर परीक्षा की तारीख, जानें कब आएगा एडमिट कार्ड

BPSC School Teacher Exam 2023, Bihar School Teacher Exam 2023 Date: बिहार लोक सेवा आयोग ने पीआरटी, टीजीटी और पीजीटी एग्जाम की डेट आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी कर दी है। अभ्यर्थी यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से नोटिस का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

BPSC School Teacher Exam 2023

BPSC School Teacher Exam 2023

BPSC School Teacher Exam 2023, Bihar School Teacher Exam 2023 Date: बिहार में स्कूल टीचर बनने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने पीआरटी (PRT), टीजीटी (TGT) और पीजीटी (PGT) पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। अगर आप भी इस परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं तो आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर परीक्षा का नोटिस चेक कर सकते हैं। इसके अलावा यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से भी इस पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं।

Bihar School Teacher Exam 2023: अगस्त में इस दिन होगी परीक्षा

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, बिहार में स्कूल टीचर पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 24 अगस्त, 25 अगस्त, 26 अगस्त और 27 अगस्त को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में भाषा, सामान्य अध्ययन और‌ विषय एवं सामान्य अध्ययन से कुल 220 अंको के 220 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछ जाएंगे। इन सवालों को हल करने के लिए दो घंटे का समय मिलेगा और गलत जवाब पर निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी।

Bihar School Teacher Admit Card 2023: कब जारी होगा एडमिट कार्ड

बिहार स्कूल टीचर एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा के एक सप्ताह पहले जारी किया जाएगा। ध्यान रहे कि परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही फोटो पहचान पत्र भी साथ ले जाना जरूरी होगा। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से इन स्टेप्स के जरिए अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

How to download Bihar School Teacher Admit Card 2023

  • बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • फिर स्कूल टीचर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर मांगी गई जानकारी दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • अब अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
BPSC Bihar School Teacher Exam Date 2023 Notice

BPSC Bihar School Teacher Exam 2023: लाखों पदों पर होगी भर्ती

बिहार स्कूल टीचर परीक्षा के जरिए राज्य में 1.70 लाख पदों पर भर्ती की जाएगी। इस परीक्षा में पास होने के लिए जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को कम से कम 40% अंक हासिल करना होगा। वहीं, बीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 36.5%, ईबीसी को 34% और एससी/एसटी को 32% नंबर प्राप्त करना जरूरी है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंकिता पांडे author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited