BPSC School Teacher Exam 2023: बीएड डिग्री धारकों पर लटकी तलवार, क्या बिहार स्कूल टीचर भर्ती पर भी पड़ेगा SC के फैसले का असर

BPSC School Teacher Exam 2023, B.Ed vs BSTC Case: राज्यस्थान में B.Ed vs BSTC मामले में आए इस फैसले का असर पूरे देश पर पड़ सकता है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि क्या बिहार में चल रही 1.70 लाख शिक्षकों भर्ती पर भी इसका प्रभाव देखने को मिलेगा।

BPSC School Teacher Exam 2023

BPSC School Teacher Exam 2023, B.Ed vs BSTC Case: राजस्थान में लंबे से समय चल रहा बीएसटीसी बनाम बीएड विवाद (B.Ed vs BSTC Case) आखिरकार खत्म हो गया है। सुप्रीम कोर्ट ने B.Ed vs BSTC मामले में बीएसटीसी करने वाले अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है। माना जा रहा है कि राज्यस्थान के मामले में आए इस फैसले का असर पूरे देश पर पड़ सकता है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि क्या बिहार में चल रही 1.70 लाख शिक्षकों की भर्ती (Bihar School Teacher Recruitment 2023) पर भी इसका प्रभाव देखने को मिलेगा।

संबंधित खबरें

क्या था पूरा मामला

दरअसल, एनसीटीई ने 28 जून 2018 को एक नोटिफिकेशन जारी किया था। इसके मुताबिक लेवल 1 पदों पर भर्ती के लिए बीएड डिग्री धारी भी पात्र होंगे लेकिन नियुक्ति मिलने के बाद उन्हें 6 महीने में एक ब्रिज कोर्स करना होगा। इस नोटिफिकेशन के बाद से ही से पूरे देश में B.Ed vs BSTC विवाद शुरू हो गया। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने अब बीएसटीसी करने वाले देशभर के लाखों अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी और प्राइमरी स्कूल में टीचर के लिए बीएड धारकों को अपात्र घोषित कर दिया है।

संबंधित खबरें

बिहार स्कूल टीचर के लाखों पदों पर भर्ती

संबंधित खबरें
End Of Feed