BPSC School Teacher Recruitment 2023: बिहार स्कूल टीचर एग्जाम के लिए जल्द करें अप्लाई, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

BPSC School Teacher Recruitment 2023: बिहार लोक सेवा आयोग ने पीआरटी, टीजीटी और पीजीटी पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर 12 जुलाई तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

BPSC School Teacher Recruitment 2023

BPSC School Teacher Recruitment 2023

BPSC School Teacher Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। बिहार में स्कूल टीचर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर 12 जुलाई तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले यहां शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, सैलरी और आवेदन से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी जरूर चेक कर लें।

BPSC School Teacher Exam 2023: किसको कितना मिलेगा वेतन

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, बिहार में पीआरटी, टीजीटी और पीजीटी के 1.70 लाख पदों पर भर्ती की जाएगी। पीआरटी पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 25,00 रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। वहीं, टीजीटी पदों पर 31,000 और पीजीटी पदों पर 32,000 रुपए महीने का वेतन मिलेगा।

Bihar School Teacher Exam 2023: कौन कर सकेगा आवेदन

बिहार स्कूल टीचर भर्ती के लिए बैचलर्स या मास्टर्स डिग्री के साथ बीएड डिग्री अनिवार्य है। इसके अलावा अभ्यर्थी की आयु 18 साल से 37 साल की बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। योग्य अभ्यर्थी इन स्टेप्स के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

How to apply for BPSC School Teacher Exam 2023

  • बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • फिर Apply Online पर क्लिक करें।
  • इसके बाद यूजरनेम और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करें।
  • फिर आवेदन के लिए मांगी जानकारी दर्ज करें।
  • इसके बाद जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
BPSC School Teacher Application 2023: कितना देना होगा शुल्क

बिहार स्कूल टीचर भर्ती के लिए जहां पहले बिहार का स्थायी निवासी होना जरूरी था। वहीं, अब बिहार राज्य के बाहर के अभ्यर्थी भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए 750 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंकिता पांडे author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited