BPSC Teacher Bharti 2023: चेक करें बिहार शिक्षक परीक्षा का विश्लेषण, जानें क्या था कठिनाई का स्तर

BPSC Teacher Exam 2023: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का आज सफल आयोजन हो गया है। जो उम्मीदवार पेपर देकर लौटे हैं, उनमें से कुछ से की गई बात के आधार पर यहां विश्लेषण कॉपी तैयारी की गई है, आइये जानें कैसा रहा पेपर, किस विषय से पूछे गए सवाल, कितने नंबर का है पेपर इत्यादि

बिहार शिक्षक परीक्षा का विश्लेषण (image - canva)

BPSC Teacher Exam Analysis 2023: बिहार लोक सेवा आयोग ने आज 24 अगस्त को पीजीटी, टीजीटी और पीआरटी पदों के लिए बिहार शिक्षक परीक्षा आयोजित की, बता दें, बिहार में 1.70 लाख शिक्षकों के पदों को भरने के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, जो उम्मीदवार आज यानी पहले दिन पेपेर देकर लौटे हैं, उनमें से कुछ से की गई बात के आधार पर यहां विश्लेषण कॉपी तैयारी की गई है, आइये जानें कैसा रहा पेपर

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन 24 अगस्त से 26 अगस्त किया जाना है। इस भर्ती परीक्षा में राज्य के बाहर के उम्मीदवारों ने भी जमकर भाग लिया है। आज से 26 अगस्त तक चलने वाली इस परीक्षा के माध्यम से 1 लाख 70 हजार 461 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस परीक्षा में कुल 8 लाख 15 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। राज्य सरकार ने शिक्षक भर्ती परीक्षा में डोमिसाइल खत्म करके दूसरे राज्यों के छात्रों को भी परीक्षा में शामिल होने की छूट दी है, सरकार के इस फैसले का बिहार के शिक्षक अभ्यर्थियों ने पुरजोर विरोध भी किया था। लेकिन अंत में निश्चित प्रतिशत में बाहरी उम्मीदवारों को पेपर दिए जाने का फैसला लिया गया।

बीपीएससी बिहार शिक्षक 2023 की लिखित परीक्षा के कठिनाई स्तर की बात करें, तो इसे कठिन से एक लेवल कम कहना सही रहेगा, कई उम्मीदवारों ने इसे मध्यम से कठिन बताया।

End Of Feed