BPSC Teacher Bharti 2023: चेक करें बिहार शिक्षक परीक्षा का विश्लेषण, जानें क्या था कठिनाई का स्तर
BPSC Teacher Exam 2023: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का आज सफल आयोजन हो गया है। जो उम्मीदवार पेपर देकर लौटे हैं, उनमें से कुछ से की गई बात के आधार पर यहां विश्लेषण कॉपी तैयारी की गई है, आइये जानें कैसा रहा पेपर, किस विषय से पूछे गए सवाल, कितने नंबर का है पेपर इत्यादि
बिहार शिक्षक परीक्षा का विश्लेषण (image - canva)
BPSC Teacher Exam Analysis 2023: बिहार लोक सेवा आयोग ने आज 24 अगस्त को पीजीटी, टीजीटी और पीआरटी पदों के लिए बिहार शिक्षक परीक्षा आयोजित की, बता दें, बिहार में 1.70 लाख शिक्षकों के पदों को भरने के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, जो उम्मीदवार आज यानी पहले दिन पेपेर देकर लौटे हैं, उनमें से कुछ से की गई बात के आधार पर यहां विश्लेषण कॉपी तैयारी की गई है, आइये जानें कैसा रहा पेपर
बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन 24 अगस्त से 26 अगस्त किया जाना है। इस भर्ती परीक्षा में राज्य के बाहर के उम्मीदवारों ने भी जमकर भाग लिया है। आज से 26 अगस्त तक चलने वाली इस परीक्षा के माध्यम से 1 लाख 70 हजार 461 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस परीक्षा में कुल 8 लाख 15 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। राज्य सरकार ने शिक्षक भर्ती परीक्षा में डोमिसाइल खत्म करके दूसरे राज्यों के छात्रों को भी परीक्षा में शामिल होने की छूट दी है, सरकार के इस फैसले का बिहार के शिक्षक अभ्यर्थियों ने पुरजोर विरोध भी किया था। लेकिन अंत में निश्चित प्रतिशत में बाहरी उम्मीदवारों को पेपर दिए जाने का फैसला लिया गया।
बीपीएससी बिहार शिक्षक 2023 की लिखित परीक्षा के कठिनाई स्तर की बात करें, तो इसे कठिन से एक लेवल कम कहना सही रहेगा, कई उम्मीदवारों ने इसे मध्यम से कठिन बताया।
- बीपीएससी बिहार शिक्षक परीक्षा 2023 पेन और पेपर मोड में आयोजित की गई
- बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा 2 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की गई।
- बीपीएससी बिहार शिक्षक 2023 पेपर में 100 अंकों के लिए 100 वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए थे, बता दें गलत उत्तर देने पर निगेटिव मार्किंग भी होगी।
- पेपर का मोड: पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में करने का विकल्प था।
- परीक्षा की कठिनाई का स्तर हर विषय में अनुसार अलग-अलग था, लेकिन औसतन पेपर का कठिनाई स्तर मध्यम से कठिन पता चला।
- परीक्षा में ज्यादातर सवाल विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, अंग्रेजी भाषा, सामान्य ज्ञान जैसे विषयों से पूछे गए।
गौरतलब है कि इस भर्ती परीक्षा के लिए जल्द ही कटऑफ सेट किया जाएगा, जिसे आप टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल के एजुकेशन पेज पर देख सकेंगे। इसके बाद फेज 2 की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
TNN एजुकेशन डेस्क author
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited