BPSC Teacher Recruitment 2023: बिहार सरकार ने युवाओं को दिया तोहफा, शिक्षकों की 69692 नई भर्ती को मिली मंजूरी
BPSC Teacher Recruitment 2023, Bihar 69692 Shikshak Bharti 2023: बिहार लोक सेवा आयोग राज्य के सरकारी स्कूलों में 69692 शिक्षकों की भर्ती करने जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में शिक्षकों की नयी भर्ती के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है।
BPSC Teacher Recruitment 2023
Bihar 69692 Shikshak Bharti 2023: कब शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया
मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में अपर मुख्य सचिव (कैबिनेट सचिवालय) एस सिद्धार्थ ने कहा, ‘‘मंत्रिमंडल ने विभिन्न कक्षाओं के लिए 69,692 शिक्षकों की भर्ती के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। भर्ती बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा की जाएगी। बीपीएससी यह प्रक्रिया फिलहाल राज्य में चल रही 1.70 लाख भर्ती पूरी करने के बाद शुरू करेगी।’’ एस सिद्धार्थ ने कहा कि सरकार के इस फैसले से राज्य में पहले पंचायती राज संस्थानों और शहरी स्थानीय निकायों के माध्यम से नियुक्त शिक्षकों की नियुक्ति अब बीपीएससी द्वारा की जाएगी।
BPSC Teacher Recruitment 2023: बढ़ाए जाएंगे मानदेय
मंत्रिमंडल ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में बड़ी संख्या में कार्यरत 'शिक्षा सेवकों' और 'विकास मित्रों' के मासिक मानदेय बढाए जाने को भी मंजूरी दे दी। सिद्धार्थ ने कहा कि मंत्रिमंडल ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में कार्यरत लगभग 30,000 शिक्षा सेवकों (तालिमी मरकज़ सहित) का मासिक मानदेय 11,000 रुपये प्रति माह से बढाकर तत्काल प्रभाव से 22,000 रुपये किये जाने की मंजूरी दे दी है।
Bihar Teacher Recruitment 2023: वेतन में होगी वृद्धि
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के एससी और एसटी कल्याण विभाग के तहत राज्य की विभिन्न पंचायतों में काम करने वाले लगभग 9825 विकास मित्रों का मानदेय एक सितंबर से 13,700 प्रति माह से बढाकर 25,000 रुपये किये जाने को भी मंजूरी दी गई है। अब, उन्हें हर साल पांच प्रतिशत वार्षिक वेतन वृद्धि भी मिलेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
RRB ALP Admit Card 2024: जारी हुआ आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट परीक्षा का एडमिट कार्ड, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
BSEB Bihar Board Exam 2025: फरवरी में होगी बिहार बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा, जानें कब आएगी डेट शीट
Delhi School Closed Due To Pollution: प्रदूषण का कहर! क्या कल बंद रहेंगे दिल्ली एनसीआर के स्कूल
Noida School Closed: प्रदूषण के चलते कल बंद रहेंगे नोएडा के स्कूल, डीएम का आदेश
NTET Answer Key 2024 Released: जारी हुई राष्ट्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की आंसर की, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited