Bihar Shikshak Bharti 2023: 1.70 लाख शिक्षकों की भर्ती में हुआ यह बड़ा बदलाव, अब इतने नंबर लाने पर भी कर सकेंगे अप्लाई
Bihar Shikshak Bharti 2023: बिहार में 1 लाख 70 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हुए कुछ दिन हो चुके हैं, इस बीच बीपीएससी ने बड़ा अपडेट जारी किया, जिसके अनुसार, कुछ उम्मीदवारों को सीटेट परीक्षा में मिले अंकों में छूट दी जाएगी।
बिहार शिक्षक भर्ती 2023
Bihar Shikshak Bharti 2023 Apply Online प्रक्रिया 15 जून से शुरू हुई थी, इन पदों पर 12 जुलाई तक आवेदन किया जा सकेगा। इस दौरान विभिन्न स्तर के शिक्षकों की भर्ती की जानी है। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं उन्हें onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाने की जरूरत है।
Bihar Shikshak Bharti 2023 Application Fees Details की बात करें तो सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 700 रुपये और बिहार राज्य के आरक्षित वर्गों के 200 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा।
बिहार शिक्षक भर्ती पर आया यह नया अपडेट, ऐसे करें चेक
- सबसे पहले bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
- यहां इस लिंक पर क्लिक करें 'Important Notice-cum-Corrigendum: For the post of School Teacher under Education Department, Govt. of Bihar. (Advt. No. 26/2023)'
- पीडीएफ स्क्रीन पर खुल जाएगी।
क्या है नया अपडेट
नए अपडेट के अनुसार, सामान्य वर्ग की महिला, दिव्यांग व एससी-एसटी अभ्यर्थियों को सीटेट के अंकों में बीटेट अभ्यर्थियों की तरह छूट दी जाएगी। कल देर शाम बीपीएससी ने नया अपडेट जारी किया, जिसमें पात्रता को संशोधित किया गया है।
सीटेट में सामान्य वर्ग की महिला जिन्हें न्यूनतम 82 अंक (55%) मिला है, वे भी बिहार शिक्षक भर्ती 2023 प्राइमरी पदों के लिए आवेदन कर सकेंगी। इससे पहले तक न्यूनतम अंक 90 (60%) था। जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग के लिए न्यूनतम सीटेट अंक 75 अंक (50%) कर दिया गया है, पहले इनके लिए न्यूनतम अंक 82 निर्धारित था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited