BPSC Teacher Vacancy 2023: बिहार शिक्षक भर्ती फेज 2, इन निर्देशों के बिना न करें रजिस्ट्रेशन

BPSC Teacher Vacancy 2023: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023 का हाल ही में रिजल्ट आया, जिसके बाद फेज 2 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया, लेकिन उम्मीदवारों को बिना निर्देश पढ़े दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती के लिए अप्लाई नहीं करना चाहिए।

BPSC  Teacher  Vacancy 2023

बिहार शिक्षक भर्ती फेज 2

BPSC Teacher Recruitment 2023: बिहार में शिक्षक भर्ती से जुड़ी बड़ी खबर आई है, गौरतलब है कि हाल ही में बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा फेज 2 के लिए विज्ञप्ति जारी की गई थी, जिसके माध्यम से 69000 से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती की जानी है। लेकिन उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे बिना निर्देश पढ़ें अप्लाई करने से बचें। बिहार शिक्षक भर्ती 2023 (BPSC Teacher Vacancy 2023) के लिए केवल बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से आवेदन किया जा सकता है।

बिहार लोक सेवा आयोग ने टीआरई-2 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस बीच फेज-1 को लेकर भी खबर आई है, जिसमें बताया गया है कि फेज 1 रिजल्ट में रिक्त सीटों को जल्द भरा जाएगा। संभावना है कि फेज 1 रिजल्ट के बाद बची सीटों को फेज 2 परीक्षा में भी जोड़ा जा सकता है। अगर ऐसा हुआ तो रिक्तियों की संख्या बढ़ सकती है। बहरहाल, नोटिफिकेशन आने के बाद चीजें स्पष्ट हो जाएंगी।

बिहार शिक्षक भर्ती 2023 का नया नोटिफिकेशन (BPSC Teacher Vacancy 2023 Phase 2 Notification) आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर मौजूद है। बिहार लोक सेवा आयोग ने 5 नवंबर 2023 से 25 नवंबर 2023 तक ऑनलाइन चलने वाली आवेदन प्रक्रिया के निर्देश भी जारी किए हैं।

BPSC TRE-2 Notification 2023

  • आवेदन से पहले अभ्यर्थियों के पास वैलिड ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  • शिक्षक भर्ती नोटिफिकेशन में दस्तावेजों की जानकारी दी गई है, आवेदन से पूर्व आपके पास सारे कागज होना जरूरी है।
  • आवेदन करते समय अभ्यर्थियों के पास दस्तावेजों की स्कैन्ड कॉपी भी होनी चाहिए।
  • ऐसे कंप्यूटर डेस्कटॉप/लैपटॉप से आवेदन फॉर्म भरें जिसमें अच्छी क्वॉलिटी का वेबकैम हो। और जब फोटो खिंचवाने का समय आए तो बैकग्राउंड साफ व सफेद या किसी हल्के रंग का होना चाहिए।
  • हस्ताक्षर की स्कैन्ड कॉपी होनी चाहिए जो कि जेपीजी फॉर्मेट में हो और अधिकतम साइज 15 केबी, डायमेंशन 220*100 पिक्सेल में हो।

चार चरणों में पूरी होगी आवेदन प्रक्रिया

  • पहले चरण में रजिस्ट्रेशन
  • दूसरे चरण में वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर लॉगइन करना व आवेदन शुल्क जमा कराना
  • तीसरे चरण में Application Form पर क्लिक कर उसे भरना
  • चौथे चरण में भरे हुए आवेदन की कॉपी प्रिंटआउट करें।

कोई दिक्कत आने पर आप हेल्पलाइन नंबर 9297739013 पर संपर्क कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited