BPSC TRE 2nd Phase 2023: शुरू होने जा रहे बिहार शिक्षक भर्ती के आवेदन, bpsc.bih.nic.in पर ऐसे करें अप्लाई
BPSC TRE 2nd Phase 2023, BPSC TRE Phase 2 Notification 2023: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर तय समय के अंदर आवेदन कर सकेंगे।
BPSC TRE 2nd Phase 2023
BPSC TRE 2nd Phase 2023, BPSC TRE Phase 2 Notification 2023: बिहार शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ा अपडेट है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा स्कूल टीचर परीक्षा के दूसरे चरण ( BPSC TRE Phase 2 Recruitment 2023) के लिए आवेदन प्रक्रिया किसी भी वक्त शुरू की जा सकती है। अगर आप भी सरकारी टीचर बनने का सपना देख रहे हैं तो आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर तय समय के अंदर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
BPSC TRE 2nd Phase Notification 2023: कब आएगा नोटिफिकेशन
आयोग द्वारा पहले जारी किए गए नोटिस में कहा गया था कि स्कूल टीचर परीक्षा के दूसरे चरण के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 नवंबर को शुरू कर दी जाएगी। हालांकि, नोटिस में इस बात की भी चर्चा की गई थी कि शेड्यूल में बदलाव किया जा सकता है। ऐसे में अब उम्मीद जताई जा रही है कि बीपीएससी स्कूल टीचर भर्ती का नोटिफिकेशन आज जारी कर दिया जाएगा।
BPSC TRE 2 Recruitment 2023: कब शुरू होंगे आवेदन
बीपीएससी के सचिव रवि भूषण ने बताया कि सरकार से कुछ नया प्रस्ताव आने की संभावना है, जिसके बाद ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रिक्तियों की संख्या में बढ़ोतरी की जा सकती है। इस संबंध में स्पष्ट आदेश प्राप्त होने के बाद ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। योग्य अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर इन स्टेप्स के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।
How to Apply for BPSC TRE 2nd Phase Recruitment 2023
- बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- फिर बिहार शिक्षक भर्ती के एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
- फिर आवेदन के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करके सबमिट कर दें।
BPSC TRE Phase 2 Recruitment 2023: किन पदों पर होगी भर्ती
इस प्रक्रिया के जरिए मध्य विद्यालय (कक्षा 6 से 8 तक) , माध्यमिक विद्यालय( कक्षा 9-10) और उच्च माध्यमिक (कक्षा 11-12) में शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। साथ ही पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग कल्याण के अंतर्गत प्रारंभिक शिक्षक (प्रशिक्षित), माध्यमिक शिक्षक (स्नातक प्रशिक्षित) और उच्च माध्यमिक प्रशिक्षित (स्नातकोतर) शिक्षकों के अलावा प्रधानाध्यापक की भी नियुक्ति की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited