BPSC TRE 3.0 Exam 2024: स्थगित हुई बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा, आयोग ने जारी किया नोटिस

BPSC TRE 3.0 Exam 2024, BPSC TRE Phase III Exam 2024: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले युवाओं के लिए बड़ा अपडेट है। बिहार लोक सेवा आयोग ने 16 मार्च को होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया है।

BPSC TRE 3.0 Exam 2024

BPSC TRE 3.0 Exam 2024, BPSC TRE Phase III Admit Card 2024: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले युवाओं के लिए बड़ा अपडेट है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए 16 मार्च को आयोजित की जाने वाली परीक्षा को स्थगित (BPSC TRE 2024 Postponed) कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया था, वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर नोटिस चेक कर सकते हैं।

BPSC TRE 3.0 Exam 2024 Date: 16 मार्च की परीक्षा स्थगित

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन 15 मार्च और 16 मार्च को किया जाना था। आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, 16 मार्च को दोपहर 12 बजे से 2:30 बजे तक आयोजित की जाने वाली परीक्षा को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। हालांकि, 15 मार्च को परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक ही होगी।

BPSC TRE 3.0 Admit Card 2024: कल जारी होगा एडमिट कार्ड

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कल यानी 7 मार्च को जारी कर दिया जाएगा। ध्यान रहे कि परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही फोटो पहचान पत्र भी साथ ले जाना होगा। अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से इन आसान स्टेप्स में अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

End Of Feed