BPSC TRE 3 Cancelled: रद्द हो गई बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा, जल्द आएगी नई तारीख

BPSC TRE 3 Exam Cancelled: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से बिहार शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण की परीक्षा रद्द कर दी गई है। 15 मार्च को परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी, जिसके बाद पेपर लीक का आरोप अभ्यर्थियों की तरफ से लगाया गया था।

BPSC TRE Exam Cancelled

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा रद्द

BPSC TRE 3 Exam Cancelled: बिहार में शिक्षक भर्ती की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को बड़ा झटका लगा है। बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से बिहार शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण की परीक्षा रद्द कर दी गई है। 15 मार्च को परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी। जिसके बाद पेपर लीक का आरोप अभ्यर्थियों की तरफ से लगाया गया था।

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की ओर से तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। इस संबंध में आयोग की तरफ से एक नोटिस भी जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि 15 मार्च की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। साथ ही आयोग ने कहा है कि नई तारीख का ऐलान जल्द किया जाएगा।

BPSC TRE 3 Exam में पेपर लीक की घटना

बिहार शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण की परीक्षा 15 मार्च को आयोजित की गई थी। परीक्षा के बाद ही अभ्यर्थियों की तरफ से पेपर लीक का आरोप लगाया गया था। वहीं, मामले में की जांच में आर्थिक अपराध इकाई ने खुलासा किया कि परीक्षा प्रश्न पत्र 13 मार्च और 14 मार्च को ही लीक हो गया था। इस मामले में 266 लोगों को जेल भी भेजा है।

Bihar Board 12th Result 2024 Direct Link: Click Here

BPSC TRE 3 परीक्षा 86000 पदों के लिए

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी 2024 को शुरू हुई थी। इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 26 फरवरी 2024 तक का समय मिला था। इस परीक्षा के माध्यम से राज्य में कुल 86391 पदों पर भर्तियां होनी थी। इस परीक्षा के माध्यम से प्राइमरी, सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी लेवल पर शिक्षकों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ था।

नई तारीख का ऐलान जल्द

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से शिक्षक भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। कमीशन ने कहा है कि इन पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा की नई तारीख जल्द घोषित की जाएगी। इसके बारे में BPSC की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर नोटिस जारी करके जानकारी दी जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited