BPSC TRE 3 Exam New Date: बिहार में 86000 शिक्षकों की भर्ती परीक्षा की नई तारीख घोषित, जुलाई में इस दिन होगा एग्जाम, देखें शेड्यूल

Bihar Shikshak Bharti Exam 2024 New Date: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की तरफ से Teacher Recruitment Exam सेशन 3 की नई तारीख घोषित हो गई है। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 86391 खाली पदों पर भर्तियां होंगी। इसमें Primary School Teacher, Middle School Teacher और TGT Teacher की भर्तियां होंगी।

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा की तारीख

Bihar Shikshak Bharti Exam 2024 New Date: बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म हो गया है। बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की तरफ से Teacher Recruitment Exam सेशन 3 की नई तारीख घोषित हो गई है। बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर एग्जाम की नई तारीख देख सकते हैं। बता दें कि बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा पहले मार्च में होने वाली थी।

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार शिक्षक भर्ती की तीसरे चरण की परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी 2024 को शुरू हुई थी। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 26 फरवरी 2024 तक का समय दिया गया था। इस वैकेंसी के लिए अब परीक्षा 19 जुलाई से 22 जुलाई 2024 तक आयोजित की जाएगी।

BPSC TRE 3 Exam क्या है शेड्यूल?

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से जारी शेड्यूल के अनुसार, शिक्षकों के 86000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां होंगी। इसमें आवेदन करने वाले लाखों कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म हो गया है। यह परीक्षा पहले 15 और 16 मार्च को आयोजित की गई थी। परीक्षा में पेपर लीक का आरोप लगने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई थी। अब परीक्षा की नई तारीख घोषित की गई है।

End Of Feed