BPSSC SI Admit Card 2023: कब जारी होगा बिहार पुलिस एसआई का एडमिट कार्ड, देखें परीक्षा का शेड्यूल

BPSSC SI Admit Card 2023 Download: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग जल्द ही सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। प्रवेश पत्र जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा।

BPSSC SI Admit Card 2023

BPSSC SI Admit Card 2023: यहां डाउनलोड करें बिहार पुलिस एसआई का एडमिट कार्ड

BPSSC SI Admit Card 2023 Download: बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए अहम (BPSSC SI Admit Card 2023) सूचना है। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग अगले स्ताह तक सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी (BPSSC SI Admit Card) किए जाएंगे। इस बात की जानकरी आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। प्रवेश पत्र जारी होने के बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड (BPSSC SI Exam Date 2023) कर सकेंगे। हाल ही में बीपीएसएससी ने सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा की तारीख घोषित की थी।

BPSSC SI Exam Date 2023: कब है बिहार पुलिस एसआई परीक्षाइस बार बीपीएसएससी सब इंस्पेक्टर की परीक्षाएं 17 दिसंबर 2023 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में निर्धारित होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगी। जबकि दूसरी पाली की परीक्षाएं 2:30 से 4:30 तक निर्धारित होगी। उम्मीदवारों को परीक्षा से एस डेढ़ घंटे पहले एग्जाम हॉल में पहुंचना होगा। इस भर्ती परीक्षा के जरिए कांस्टेबल के कुल 1275 पदों की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। अभ्यर्थी नीचे दिए आसान स्टेप के जरिए अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

BPSSC SI Admit Card 2023 Download
  • bpssc.bih.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर जाकर BPSSC Bihar Police Admit Card 2023 लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां अपना Registration Number व Password दर्ज करें।
  • एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर इसे डेक्सटॉप पर सेव कर लें।

Bihar Police SI Admit Card: एडमिट कार्ड में ये जानकारी
  1. नाम
  2. पिता का नाम
  3. रजिस्ट्रेशन नंबर
  4. परीक्षा केंद्र का नाम
  5. परीक्षा केंद्र का पता
  6. फोटो
  7. सिग्नेचर

BPSSC SI Admit Card 2023 Link: एडमिट कार्ड डाउनलोड ना हो तो क्या करेंयदि आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी होती है तो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर आयोग को सूचित करें। इसके अलावा उम्मीदवार बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के कार्यालय से डुप्लीकेट ई एडमिट कार्ड ले सकते हैं।

Bihar Police Si Exam Date: बिहार पुलिस एसआई चयन प्रक्रियाबिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर के पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा व शारीरिक पात्रता परीक्षा व शारीरिक दक्षता परीक्षा के जरिए किया जाएगा। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को पीईटी व पीएसटी में शामिल होने का मौका मिलेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited