BPSSC SI Mains Exam 2023: बीपीएसएससी एसआई मुख्य परीक्षा के लिए कहां जाएगा सेंटर, तुरंत कर लें चेक
BPSSC SI Mains Exam 2023 Exam Centre: बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग ने बीपीएसएससी एसआई मुख्य परीक्षा 2023 केंद्र जारी कर दिया है। उम्मीदवार यहां से अपना एग्जाम सेंटर चेक व डाउनलोड कर लें।
BPSSC SI Mains Exam 2023 Exam Centre: बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग ने बीपीएसएससी एसआई मुख्य परीक्षा 2023 केंद्र जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार बीपीएसएससी एसआई मुख्य परीक्षा 2023 के लिए उपस्थित होने वाले हैं, वे बीपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in या यहां दिए गए लिंक से परीक्षा केंद्र की जानकारी देख सकते हैं।
बिहार पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा तिथि - BPSSC SI Mains Exam Date
बिहार पुलिस एसआई भर्ती की मुख्य परीक्षा 25 फरवरी, 2024 को आयोजित होने वाली है। बिहार पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा 2024 दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 10 बजे शुरू होगी और दोपहर 12 बजे खत्म होगी और दूसरी पाली दोपहर 2ः30 बजे से शाम 4ः30 बजे तक चलेगी।
आयोग की तरफ से जो सूची जारी की गई है, उस सूची में रोल नंबर के अनुसार उम्मीदवारों का केंद्र दिया गया है।
बीपीएसएससी एसआई मुख्य परीक्षा 2023 केंद्र, कैसे जांचें - BPSSC SI Mains Exam Centre How to Check
परीक्षा केंद्र की जांच करने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें।
- बीपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध बीपीएसएससी एसआई मुख्य परीक्षा 2023 केंद्र लिंक पर क्लिक करें।
- एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार परीक्षा केंद्र का विवरण देख सकते हैं।
- फाइल डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
आयोग ने 6 फरवरी 2024 को मुख्य प्रवेश पत्र जारी कर दिया है, आप इस डायरेक्ट लिंक (BPSSC SI 2023 Admit Card Download Link) से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
TNN एजुकेशन डेस्क author
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited