Brain Teaser: परखिए अपना दिमाग, बताइए 5 5 5 5 को कैसे लिखें कि 30 हो जाए

Brain Teaser Puzzles: अगर आपको इंटरनेट पर Maths Game खेलना पसंद है तो इस सवाल का आंसर ट्राई करिए, हालांकि आंसर सबसे आखिर में मिल जाएगा, लेकिन दम और दिमाग है तो ​बिना जवाब देखें इसे सॉल्व करने की कोशिश करिएगा।

बताइए 5 5 5 5 को कैसे लिखें कि 30 हो जाए

Brain Teaser Puzzles with Answer: बहुत से लोग इंटरनेट पर समय खराब करने की जगह दिमाग लगाने वाले सवालों का जवाब देना पसंद करते हैं, अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो इस सवाल का आंसर बिना देखें ट्राई करिए। आपके पास मैथ्स की चार डिजिट हैं - 5 5 5 5 और इनसे आपको 30 लिखना है, तो आप कैसे लिखेंगे? ध्यान रखिएगा आंसर देखकर तो बच्चा भी बता लेगा, दम और दिमाग पर भरोसा है तो इस लेख की अंतिम लाइन तक तभी जाइएगा जब सारी कोशिशें खत्म हो जाएं।

Maths Game Puzzle in Hindiइसे मैथ्स पजल कह सकते हैं, क्योंकि यह इसमें गणित भी है और पहेली भी। यह सवाल केवल उन्हीं के लिए हैं, तो चुनौतियों का सामना करना पसंद करते हैं। बता दें, इस सवाल के लिए पेन या पेपर उठाने की जरूरत नहीं है, एक मिनट में आंसर निकल आएगा।

Brain Teaser Maths Puzzles in Hindiहिंट के तौर पर इतना बता सकते हैं, कि आपको इन्हीं (5 5 5 5) संख्या में आपस में जोड़ घटाना गुणा भाग करना होगा। इतना ध्यान रखिएगा कि इस तरह के सवालों में बहुत ज्यादा वक्त नहीं लिया जाता है। इसलिए जल्दी गुणा भाग करिए।

ब्रेन टीजर

Tricky Questions in Hindiहां यह ट्रिकी जरूर है लेकिन जो Brain Teaser Puzzles या सवाल ट्रिकी न हो उसमें मजा भी क्या है। बता दें, Brain Teaser Question को सॉल्व करना या कोशिश करना एक हेल्दी प्रैक्टिस है, इससे दिमाग शार्प होता है और आंसर खोजने की क्षमता में सुधार होता है।

Tricky Questions With Answers55-5x5= 30 लिखने से आपका आंसर 30 आएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End Of Feed