BSEB Bihar Board 10th Compartment Result 2023: बिहार बोर्ड ने जारी किया 10वीं कंपार्टमेंट का रिजल्ट, छात्र biharboardonline.bihar.gov.in से देखें परिणाम

BSEB Bihar Board 10th Compartment Result 2023: बीएसईबी 10वीं कंपार्टमेंट परिणाम 2023 चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करना होगा। 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 10 मई से 13 मई, 2023 तक आयोजित की गई थी।

BSEB 10th Compartment Result: बिहार बोर्ड ने जारी किया 10वीं कंपार्टमेंट का रिजल्ट।

BSEB Bihar Board 10th Compartment Result 2023: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने बीएसईबी 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट 2023 (BSEB Bihar Board 10th Compartment Result) जारी कर दिया है। बिहार बोर्ड ने 10वीं कंपार्टमेंट (Bihar Board 10th Compartment Result) के नतीजे 3 जून 2023 यानी शनिवार के दिन दोपहर 1.30 बजे घोषित किए। उम्मीदवार बीएसईबी (BSEB Compartment Result) की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.gov.in के माध्यम से अपना परिणाम देख सकते हैं। कंपार्टमेंट रिजल्ट (Bihar Board 10th Compartment Result 2023) की घोषणा बीएसईबी के चेयरपर्सन आनंद किशोर ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए की। बीएसईबी 10वीं कंपार्टमेंट परिणाम 2023 चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करना होगा। 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 10 मई से 13 मई, 2023 तक आयोजित की गई थी।

छात्र ऐसे चेक कर पाएंगे रिजल्ट चेक:-
  • सबसे पहले बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध बीएसईबी 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन डिटेल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • अब आपको रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा।
  • रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करें।
  • अब रिजल्ट की हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को हर विषय में और कुल मिलाकर 33 प्रतिशत मार्क्स चाहिए। अगर 33 फीसदी मार्क्स से कम अंक आते हैं, तो ऐसे छात्रों को अगली कक्षा में किसी भी हाल में प्रमोटेड नहीं किया जाएगा। यहां पास होने के लिए कम से कम 33 प्रतिशत मार्क्स जरूरी हैं।

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (Bihar School Examination Board) ने 31 मार्च को 10वीं का रिजल्ट जारी किया था। बीएसईबी कक्षा 10 की परीक्षा के लिए 16,10,657 छात्रों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 13,05,203 छात्र पास हुए। इस साल बिहार बोर्ड 10वीं के परिणामों में कुल पास प्रतिशत 81.04 प्रतिशत रहा। स्क्रूटनी प्रक्रिया 3 अप्रैल, 2023 को शुरू हुई थी। अधिक संबंधित डिटेल के लिए उम्मीदवार बीएसईबी की आधिकारिक साइट देख सकते हैं।

End Of Feed