BSEB Bihar Board 12th Exam 2024: बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 1 फरवरी से शुरू, एग्जाम से पहले जरूर पढ़ लें ये गाइडलाइंस
BSEB Inter Exam 2024, Bihar Board 12th Exam Guidelines 2024: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट एग्जाम का आयोजन 1 फरवरी से किया जाएगा। विद्यार्थी बोर्ड एग्जाम से पहले यहां आवश्यक दिशा निर्देश जरूर चेक कर लें।
BSEB Bihar Board 12th Exam 2024
Bihar Board Inter Exam 2024: इस बात का रखें ध्यान
बिहार बोर्ड द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, विद्यार्थियों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले तक केंद्रों में प्रवेश कर लेना आवश्यक है। देर से आने वाले विद्यार्थियों को उस पाली की परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ध्यान रहे कि परीक्षा केंद्र में कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स आदि लाने या प्रयोग करने की भी अनुमति नहीं होगी।
BSEB Bihar Board Exam 2024 : लाखों विद्यार्थी देंगे परीक्षा
जारी सूचना के अनुसार, इस साल बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा में कुल 1304352 विद्यार्थी शामिल होंगे। जिसमें, छात्रों की संख्या 677921 और छात्राओं की संख्या 626431 है। बोर्ड द्वारा 12वीं परीक्षा में शामिल हो रहे प्रत्येक विद्यार्थी को एक विशेष पहचान देने के लिए Unique ID जारी किया गया है। विद्यार्थी बिना एडमिट कार्ड परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।
Bihar Board 12th Exam 2024 : कंट्रोल रूम की स्थापना
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा के सफल संचालन के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना भी की गई है, जो कि 31 जनवरी की सुबह 6 बजे से 12 फरवरी की शाम 6 बजे तक कार्यरत रहेगा। परीक्षा केंद्र के 200 मीटर तक धारा 144 प्रभावी रहेगा। बता दें कि केंद्रों पर विद्यार्थियों के अतिरिक्त कोई भी अनधिकृत व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited