BSEB 12th Exam 2025: जल्द जारी होगा बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, जानें कैसे पा सकेंगे मार्कशीट

Bihar Board 12th Result 2025 Marksheet: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 का रिजल्ट जल्द जारी होने की संभावना है। रिजल्ट आने के बाद छात्र का पहला सवाल यही रहता है कि मार्कशीट कहां से डाउनलोड करें? तो चलिए हम आपको बताते है मार्कशीट डाउनलोड करने का आसान तरीका।

Bihar Board 12th Result 2025  Marksheet Download

बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 मार्कशीट डाउनलोड

Bihar Board 12th Result 2025 Marksheet Download: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) जल्द ही बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं या इंटरमीडिएट के परिणाम की तिथि और समय की घोषणा कर सकता है। जैसा कि पिछले वर्षों में देखा गया है, BSEB अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पेजों पर इंटर के परिणाम की तिथि और समय की घोषणा करेगा। घोषित होने पर, छात्र बोर्ड की वेबसाइट results.biharboardonline.com और biharboardonline.bihar.gov.in पर BSEB इंटर परिणाम 2025 देख सकते हैं।

लेकिन रिजल्ट आने के बाद छात्र का पहला सवाल यही रहता है कि मार्कशीट कहां से डाउनलोड करें? (Bihar Board 12th Result 2025 Marksheet) तो चलिए हम आपको बताते है मार्कशीट डाउनलोड करने का आसान तरीका।

BSEB 12वीं रिजल्ट 2025 डाउनलोड करने के लिए Digilocker का उपयोग कर सकते हैं। जानें इसका क्या है तरीका

1. डिजिलॉकर पर अकाउंट बनाएं या लॉग इन करें।

2. Search बार पर क्लिक करें

3. Class 12 Marksheet सर्च करें

4. बोर्ड और डिटेल भरें

5. Get Document पर क्लिक करें

6. Bihar Board 12th Result 2025 Marksheet Download करें।

प्रशासन का कहना है कि यह प्रक्रिया न केवल तेज है बल्कि बेहद सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल भी है। डिजिटल माध्यम से रिजल्ट उपलब्ध कराने से कागजी दस्तावेजों की आवश्यकता कम हो जाती है जिससे पर्यावरण संरक्षण में भी सहयोग मिल रहा है। इसके अलावा, Digilocker का उपयोग करने से रिजल्ट सेफ रहेगा, जिससे छात्रों और अभिभावकों में विश्वास बना रहेगा।

बिहार स्टेट बोर्ड ने इस नई पहल के माध्यम से छात्रों को डिजिटल इंडिया के अनुरूप आगे बढ़ने में मदद करने का संकल्प जताया है। बोर्ड ने बताया कि यह प्रक्रिया विशेषकर उन छात्रों के लिए लाभदायक होगी जो समय पर अपने रिजल्ट की पुष्टि करना चाहते हैं। प्रशासन ने आगे बताया कि Digilocker के जरिए रिजल्ट डाउनलोड करने का यह तरीका छात्रों के लिए एक विश्वसनीय और पारदर्शी विकल्प साबित होगा, जिससे उन्हें भविष्य की योजनाओं के लिए तैयारी करना आसान होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited