BSEB 9th 11th Date Sheet 2024: जारी हुई कक्षा 9वीं व 11वीं की डेटशीट, दिसंबर से पेपर शुरू

BSEB 9th 11th Date Sheet 2024 Download: बिहार बोर्ड ने कक्षा 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी करने के कुछ दिन बादकक्षा 9वीं व 11वीं की डेटशीट भी जारी कर दी है, इच्छुक छात्र यहां से पूरा शिड्यूल चेक करें।

bseb 9th 11th date sheet

बिहार बोर्ड कक्षा 9वीं व 11वीं की डेटशीट (image - canva)

Bihar Board 9th Exam Date 2024 Bihar Board 11th Exam Date 2024: बिहार बोर्ड ने कक्षा 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी करने के कुछ दिन बाद कक्षा 9वीं व 11वीं की डेटशीट भी जारी कर दी है, इच्छुक छात्र इन डेटशीट को biharboardonline.bihar.gov.in के अलावा यहां दिए गए टेबल से भी चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।

जारी हुई डेटशीट - BSEB 9th 11th Date Sheet

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने 15 दिसंबर, 2023 को बीएसईबी कक्षा 9 और 11 की डेट शीट जारी की। शेड्यूल के अनुसार, BSEB Bihar Board 9th 11th Exam 2024 का आयोजन 26 दिसंबर, 2023 से किया जाएगा।

बीएसईबी कक्षा 11 की परीक्षाएं 26 दिसंबर, 2023 से पहली पाली में भौतिकी विषय और दूसरी पाली में रसायन विज्ञान के साथ शुरू होंगी। आखिरी परीक्षा 1 जनवरी 2024 को पहली पाली में गृह विज्ञान विषय के साथ आयोजित की जाएगी

बीएसईबी कक्षा 9, 11 डेट शीट 2024 - कैसे डाउनलोड करें?

  • आधिकारिक वेबसाइट - biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं
  • होमपेज पर बीएसईबी कक्षा 9 या 11 डेट शीट 2024 लिंक पर क्लिक करें
  • स्क्रीन पर एक पीडीएफ आ जाएगा।
BSEB Class 9 Exam 2024 Schedule
Date First shift Second shift
26-DecHindi, Bangla, Urdu, Sanskrit, MaithliSanskrit, Hindi, Arab
27-DecScience, MusicSocial Science
28-DecMaths, Home ScienceEnglish
BSEB Class 11 Exam 2024 Schedule
Date First shift Second shift
26-DecPhysicsChemistry
27-DecMaths
28-DecEnglishHindi
29-DecUrdu, Maithili, SanskritXX
2-JanHistoryMusic
3-JanAgriculture, EconomicsSociology
4-JanHome ScienceXX
दो पाली में होगी परीक्षा

बीएसईबी कक्षा 9 की परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी - सुबह 9.30 बजे से 11 बजे तक और सुबह 11.30 बजे से 1 बजे तक बीएसईबी कक्षा 11 की परीक्षाएं भी दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। पहली शिफ्ट- दोपहर 1.30 बजे से 3 बजे तक और दूसरी 3.30 बजे से शाम 5 बजे तक।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited